शिमला: राजधानी में सड़कों पर अवैध रूप से पार्क गाड़ियों पर नकेल कसने के लिए शिमला पुलिस ने कमर कस ली है. दरअसल पुलिस ने गुरुवार को अवैध रूप से पार्क दर्जनों गाडियों के चालान काटे हैं.
अवैध पार्किंग करने वालों पर शिमला पुलिस की कार्रवाई, काटे दर्जनों गाडियों के चालान - शिमला में काटे गए चालान न्यूज
गुरुवार को शिमला पुलिस ने चलोंठी को जाने वाले लिंक रोड पर अवैध रूप से पार्क दर्जनों ऐसी गाड़ियों के चालान काटे है, जो येलो लाइन के बाहर पार्क थी. पुलिस की इस कार्रवाई से लोग परेशान हैं और पूछ रहे कि गाड़ी कहां पार्क करे.
अवैध पार्किंग
बता दें कि बुधवार को शिमला के चलोंठी को जाने वाले लिंक रोड पर पुलिस ने अवैध रूप से पार्क दर्जनों ऐसी गाड़ियों के चालान काटे हैं, जो येलो लाइन के बाहर पार्क थी. पुलिस की इस कार्रवाई से वार्डों में हड़कंप मच गया है.
गौरतलब है कि खलीनी के झंझीड़ी में हुए स्कूल बस हादसे के बाद वार्डों में अवैध रूप से पार्क गाड़ियों पर रोक लगाने के लिए येलो लाइन लगाई गई थी. जिससे लिंक मांर्ग पर लोगों को आने-जाने में परेशानी न हो.