हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

राकेश बबली ने CM जयराम को दिलाया भरोसा, कहा- अंतिम पायदान पर खड़े मजदूर की भी सुनेंगे बात - राकेश बबली

हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड के निर्माण के नवनियुक्त चेयरमैन डॉ. राकेश शर्मा ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) को भरोसा दिलाते हुए कहा कि वे अंतिम पायदान पर खड़े मजदूर की भी बात सुनेंगे.

rakesh sharma babli
राकेश बबली

By

Published : Aug 9, 2021, 6:50 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश भवन (Himachal Pradesh Bhawan) एवं अन्य सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड के निर्माण का उद्देश्य असंगठित क्षेत्र में कार्यरत कामगारों का कल्याण सुनिश्चित करना है. यह बात मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) ने हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किए गए भाजपा किसाना मोर्चा के अध्यक्ष डाॅ. राकेश कुमार शर्मा (बबली) के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल को संबोधित करते हुए कही.

इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार राज्य के किसानों के हितों के लिए प्रतिबद्ध है. प्रदेश की लगभग 90 प्रतिशत जनसंख्या प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से कृषक गतिविधियों से जुड़ी हुई है. जयराम ठाकुर ने प्रतिनिधिमंडल से अधिक प्रतिबद्धता और समर्पण से कार्य करने का आग्रह किया ताकि राज्य सरकार की नीतियों और कार्यक्रमों का लाभ लोगों तक पहुंच सके.

दरअसल भाजपा किसान मोर्चा (BJP Kisan Morcha) के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राकेश शर्मा बबली के नेतृत्व में किसान मोर्चा हिमाचल के कार्यकर्ता मुख्यमंत्री निवास पर भारी संख्या और पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ पहुंचे. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि हमने कामगार कल्याण बोर्ड का अध्यक्ष ऐसे व्यक्ति को चुना है जो काफी मेहनती और ईमानदार है. जो बोर्ड को नई ऊंचाइयों की तरफ ले जाएगा. उन्होंने कहा कि बबली ने किसान मोर्चा को प्रदेश में एक अग्रणी मोर्चे के रूप में आगे लाया है.

प्रदेश किसान मोर्चा के अध्यक्ष बबली ने मोर्चा के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री का कामगार कल्याण बोर्ड के चेयरमैन बनाने पर आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि वह प्रदेश में निम्न स्तर पर कार्य कर रहे कामगार, मजदूर व समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के उत्थान के लिए हम कार्य करेंगे. इस अवसर पर बड़सर विधानसभा क्षेत्र (Barsar Assembly Constituency) से भाजपा के कार्यकर्ता काफी संख्या में पहुंचे. साथ ही दीनदयाल अंत्योदय समिति के कार्यकर्ता इस अवसर पर मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details