शिमला:पीएम मोदी के शिमला दौरे के दौरान पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था की पोल उस समय खुली जब राजधानी में पर्यटक महिला के साथ देर शाम को चेन स्नेचिंग का मामला सामने आया. चंडीगढ़ से शिमला घूमने आई महिला के गले से हिमलैंड में एक शातिर सोने की चेन छीनकर फरार हो गया है. चेन स्नेचिंग का मामला सामने आने से लोगों के होश उड़ गए हैं. बताया जा रहा है कि महिला अपने परिवार के साथ चंडीगढ़ से शिमला घूमने आई है. उन्होंने हिमलैंड में एक होटल में कमरा लिया हुआ है. मामला वीरवार रात का है.
Chain Snatching in Shimla: राजधानी में महिला पर्यटक के गले से चेन छीनकर आरोपी फरार, जांच में जुटी पुलिस
चंडीगढ़ से शिमला घूमने आई महिला के गले से हिमलैंड में एक शातिर सोने की चेन छीनकर फरार हो गया है. महिला जब तक उसे पकड़ पाती उसका पता नहीं चला की वह किस तरफ (Chain Snatching in Shimla) भाग गया है. युवक के मुंह में मास्क पहना हुआ था साथ ही उसने सिर पर हुड की टोपी पहनी हुई थी ऐसे में चोर का चेहरा नहीं दिखा. वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई की जा रही है.
जब महिला अपने परिवार के सदस्यों के साथ होटल की तरफ जा रही थी तो तभी एक युवक आया और महिला के गले से सोने की चेन छीनकर फरार हो गया. महिला जब तक उसे पकड़ पाती उसका पता नहीं चला की (Chain Snatching in Shimla) वह किस तरफ भाग गया है. युवक के मुंह में मास्क पहना हुआ था साथ ही उसने सिर पर हुड की टोपी पहनी हुई थी. शातिर ने अपना चेहरा ढक लिया था, ताकि उसकी पहचान ना हो सके. महिला भी उस शातिर युवक के चेहरे को पहचान नहीं पाई. महिला ने इस संबंध में छोटा शिमला थाना में एफआईआर दर्ज करवाई है.
पुलिस ने शुक्रवार को मौके का जायजा लिया है और सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला है. पुलिस द्वारा मौके के आसपास लोगों से भी पूछताछ की गई है. अभी तक आरोपी का पता नहीं चल पाया है. हैरान कर देने वाली बात तो यह है कि पर्यटकों के साथ इस तरह का मामला पहली बार सामने आया है. इससे पहले चेन स्नेचिंग के मामले सामने आए हैं, लेकिन स्थानीय लोगों के साथ पेश आए हैं.
पुलिस ने हिमलैंड के आसपास सीसीटीवी फुटेज को खंगाला है. सीसीटीवी फुटेज में एक युवक चेन स्नेचिंग करते हुए दिखाई दे रहा है, लेकिन युवक का चेहरा न दिख पाने के कारण पहचान नहीं हो पाई. वहीं, एसपी मोनिका भुटुंगरू ने बताया कि यह मामला पुलिस के ध्यान में आया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. शीघ्र ही शातिर का पता लगाया जाएगा. महिला की शिकायत पर छोटा शिमला थाना में एफआईआर दर्ज की गई है और मामले की जांच जारी है.