हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

अब चाय वाला बनेगा MLA, शिमला शहर से कांग्रेस के टिकट की रेस में Chai Wala DK - hp news hindi

हिमाचल कांग्रेस में टिकट आवेदन की आज अंतिम तिथि थी. ऐसे में शिमला शहरी विधानसभा क्षेत्र से टिकट के लिए एक आवेदन ऐसा आया है जो कि चर्चा का विषय बन गया है. दरअसल 18 साल से कांग्रेस कार्यालय में चाय बना रहे देवेंद्र कुमार उर्फ डीके ने (Chai Wala DK applied for congress ticket) भी आवेदन किया है. पढे़ं पूरा मामला...

Chai Wala DK applied for congress ticket
चाय वाला डीके

By

Published : Sep 1, 2022, 10:07 PM IST

शिमला:हिमाचल कांग्रेस की ओर से मांगे गए आवेदन के बीच जहां सभी का ध्यान बड़े- बड़े चेहरों की ओर है तो वहीं, बीते 18 साल से कांग्रेस कार्यालय शिमला में चाय की चुस्की का स्वाद चखा रहे देवेंद्र कुमार उर्फ डीके ने शिमला शहरी विधानसभा क्षेत्र से टिकट के लिए आवेदन कर सभी का ध्यान अपनी ओर (Chai Wala DK applied for congress ticket) खींच लिया है. साल 1982 में युवा कांग्रेस के साथ जुड़े देवेंद्र कुमार ने हैवीवेट नेताओं के बीच शिमला शहर से टिकट के लिए आवेदन किया है.

देवेंद्र कुमार उर्फ डीके ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने आवेदन को निशुल्क कर हर उस कार्यकर्ता को चुनाव के लिए आगे आने का मौका दिया, जो लंबे समय से पार्टी की सेवा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वे बीते करीब 40 साल से लगातार कांग्रेस पार्टी में जुड़े हैं और 18 साल से आम कार्यकर्ता से लेकर बड़े नेता को चाय की चुस्की का स्वाद चखा रहे हैं. उन्होंने कहा कि यदि पार्टी उन्हें मौका देती है और भी विधायक बन कर आते हैं, तो सबसे पहले शिमला शहर की पानी की समस्या को सुलझाएंगे.

वीडियो.

देवेंद्र कुमार ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी केवल बड़े-बड़े दावे करती है, लेकिन कांग्रेस पार्टी वास्तव ने हर आम कार्यकर्ताओं (Chai Wala DK applied for congress ticket) को मौका देती है. डीके ने टिकट के लिए आवेदन कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. गौरतलब है (Himachal Congress tickets)कि शिमला शहर विधानसभा क्षेत्र से बड़े-बड़े नेता प्रदेश भर के बड़े चेहरों ने आवेदन किया है. शिमला शहर के लिए कांग्रेस पार्टी के करीब 40 नेताओं ने चुनाव लड़ने की दावेदारी पेश की है. इन बड़े नेताओं के बीच देवेंद्र कुमार उर्फ डीके भी पार्टी आलाकमान और पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच चर्चा का विषय बन गए हैं.

ये भी पढ़ें:Himachal Congress tickets: 1347 नेताओं ने किया टिकट के लिए आवेदन, इस सीट से आई सबसे ज्यादा एप्लीकेशन

ABOUT THE AUTHOR

...view details