हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कंगना रनौत को 'Y' श्रेणी की सुरक्षा, अमित शाह का जताया आभार - कंगना रानौत का ट्वीट

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को वाई श्रेणी की सुरक्षा मिली है. सूत्रों के मुताबिक, गृह मंत्रालय ने कंगना को वाई श्रेणी की सुरक्षा दी है. कंगना रानौत ने वाई श्रेत्री की सुरक्षा मिलने पर गृह मंत्री अमित शाह का आभार जताया है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत

By

Published : Sep 7, 2020, 11:29 AM IST

Updated : Sep 7, 2020, 11:38 AM IST

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को वाई श्रेणी की सुरक्षा मिली है. सूत्रों के मुताबिक, गृह मंत्रालय ने कंगना को वाई श्रेणी की सुरक्षा दी है.

कंगना रानौत ने वाई श्रेत्री की सुरक्षा मिलने पर केंद्र का आभार जताया है. ट्वीट कर लिखा, ''मैं गृह मंत्री अमित शाह जी की आभारी हूं, वो चाहते तो हालातों के चलते मुझे कुछ दिन बाद मुंबई जाने की सलाह देते मगर उन्होंने भारत की एक बेटी के वचनों का मान रखा, हमारे स्वाभिमान और आत्मसम्मान की लाज रखी, जय हिंद".

कंगना का ट्वीट

बता दें कि कंगना रनौत सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद तथाकथित बॉलीवुड माफिया पर लगातार हमलावर नजर आ रही हैं. अभिनेत्री कंगना रनौत लगातार सोशल मीडिया पर दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को न्याय दिलाने के लिए अपील कर रही हैं. साथ ही मीडिया से बात करते हुए फिल्मी सितारों पर निशाना साधती रहती हैं.

इसी कड़ी में कंगना रनौत और शिवसेना नेता संजय राउत के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. संजय राउत ने कंगना को मुंबई न आने की नसीहत दी थी. इस पर कंगना ने मुंबई आने का चैंलेंज किया था. इसके बाद कंगना ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी शेयर किया था.

कंगना ने संजय राउत के बयान पर पलटवार करते हुए कहा था कि ''मैं 9 सितंबर को मुंबई आ रही हूं, किसी में हिम्मत है तो रोक ले.'' इससे पहले कंगना ने मुंबई की तुलना पीओके से की थी.

Last Updated : Sep 7, 2020, 11:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details