हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

ऐतिहासिक जीत पर पीवी सिंधु को अनुराग ठाकुर ने दी बधाई, बोले: भारत को आप पर गर्व है - पीवी सिंधु को टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक

पीवी सिंधु को टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने पर केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने बधाई दी है. खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि भारत को आप पर बहुत गर्व है और आपकी वापसी का इंतजार है.

पीवी सिंधु और अनुराग ठाकुर
पीवी सिंधु और अनुराग ठाकुर

By

Published : Aug 1, 2021, 7:04 PM IST

शिमला/नई दिल्ली: भारत की दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने टोक्यो ओलंपिक में इतिहास रच दिया है. पीवी सिंधु ने चीन की बिंगजियाओ को सीधे गेम में 21-13, 21-15 से हराकर कांस्य पदक पर कब्जा किया है. पीवी सिंधु ओलंपिक के व्यक्तिगत इवेंट में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनी हैं.

पीवी सिंधु को शानदार जीत पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर समेत कई दिग्गजों ने बधाई दी है.

वीडियो

अनुराग ठाकुर ने ट्वीट किया, ''आपने खेल पर अपना दबदबा और इतिहास बनाया, भारत को आप पर बहुत गर्व है और आपकी वापसी का इंतजार है''.

सिंधु ने टोक्यो ओलंपिक में पदक जीकर ऐतिहासिक कमाल भी कर दिखाया है. सिंधु भारत की इकलौती ऐसी महिला खिलाड़ी बन गई हैं, जिनके नाम अब ओलंपिक में दो व्यक्तिगत मेडल जीतने का अनोखा रिकॉर्ड दर्ज है. रियो ओलंपिक में भी सिंधु ने कमाल का परफॉर्मेंस दिखाया था. सिंधु के पदक जीतने के साथ ही भारत को अब ओलंपिक में दो मेडल आ गए हैं.

ये भी पढ़ें: शाबाश सिंधु शाबाश! सिंधु ने कांस्य पदक जीतकर रचा इतिहास, भारत के खाते में जुड़ा एक और मेडल

ABOUT THE AUTHOR

...view details