नई दिल्ली/शिमला: टोक्यो ओलंपिक में शनिवार का दिन भारत के लिए स्वर्णिम रहा. कुश्ती में बजरंग पूनिया के कांस्य पदक जीतने के कुछ ही देर बाद नीरज चोपड़ा के गोल्ड जीतने की खुशखबरी आई. जैवलीन थ्रो में भारत के नीरज चोपड़ा ने 87.58 मीटर भाला फेंककर यह इतिहास रचा.
भाला फेंक प्रतियोगिता में नीरज ने देश को गोल्ड दिलाया है. इसके बाद बधाइयों का तांता लग गया है. केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने नीरज चोपड़ा को गोल्ड मेडल जीतने पर बधाई दी है. केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि 135 करोड़ भारतीयों की तरफ से जैवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीतने पर मैं नीरज चोपड़ा को बधाई देता हूं. वे आने वाले खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा के स्रोत हैं.