शिमला: केंद्रीय आलू अनुसंधान संस्थान स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत 31 अक्टूबर तक 'स्वच्छता के लिए विशेष अभियान' चला रहा है. बच्चों में स्वच्छ्ता और योग के प्रति जागरूकता पैदा करने के मकसद से शिमला के लालपानी स्कूल में आज स्वच्छता और योग अभियान चलाया गया है. इस दौरान स्कूली छात्रों ने स्कूल प्रांगण में साफ-सफाई और योगाभ्यास किया.
नोडल अधिकारी संतोष कुमार ने बताया कि संस्थान पूरे देश भर में इस तरह के स्वच्छता अभियान चला रहा है. आज शिमला के लालपानी स्कूल में भी बच्चों में स्वच्छता और व्यायाम को लेकर जागरूकता फैलाने के मकसद से अभियान चलाया गया है.