शिमला: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि भारत और अमेरिका के बीच मित्रता के नए युग की शुरुआत हो रही है. शिमला में पत्रकारों से बातचीत में पीयूष गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व में भारत की जो छवि बनाई है और विश्व के नेताओं से उनकी जो आत्मीयता रही है. उससे भारत की छवि दुनिया में बेहतर हुई है. यह प्रधानमंत्री के अमेरिका दौरे के दौरान सभी ने महसूस भी किया गया है. भारत की ओर आज पूरे विश्व की नजरें निवेश और व्यापार बढ़ाने को लेकर है.
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि आज पूरे विश्व में उत्साह है कि भारत में निवेश किया जाए और व्यापार बढ़ाया जाए. भारत एक ऐसा सहयोगी देश उभरकर सामने आया है कि जिसके ऊपर भरोसा किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि इसका परिणाम है कि आज देश का विदेशी व्यापार भी कई गुना बढ़ गया है. इस साल के व्यापार का टारगेट 400 बिलियन सरकार ने तय किया है जो कि इससे भी ज्यादा होने की संभावना है. एफडीआई विदेश भी बीते सात सालों लगातार बढ़ा है और यह ऐतिहासिक रहा है.