हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

देशभर में हनुमान जन्मोत्सव की धूम, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने दी बधाई - संकटमोचक हनुमान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर समेत कई दिग्गजों ने देशवासियों को हनुमान जयंती (hanuman jayanti 2022) की शुभकामनाएं दी हैं. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (anurag thakur on hanuman jayanti ) ने इस मौके पर भगवान हनुमान की पूजा-अर्चना कर देशवासियों की खुशहाली की कामना की है.

anurag thakur on hanuman jayanti 2022
हनुमान जन्मोत्सव की धूम

By

Published : Apr 16, 2022, 11:42 AM IST

नई दिल्ली: आज पूरे देश में हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम (hanuman jayanti 2022) से मनाई जा रही है. आज के दिन हनुमान जी की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर समेत कई दिग्गजों ने देशवासियों को हनुमान जयंती की शुभकामनाएं दी हैं.

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस मौके पर भगवान हनुमान की पूजा-अर्चना कर देशवासियों की खुशहाली की कामना की है. केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर (anurag thakur on hanuman jayanti ) ने अपने संदेश में कहा, ''श्री हनुमान जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं. संकटमोचन, मारुति नंदन बजरंगबली की कृपा सम्पूर्ण सृष्टि पर बनी रहे.''

संकटमोचक हनुमान: रामभक्त हनुमान को कई नामों से जाना जाता है. भगवान हनुमान को हर समस्या का संकटमोचक भी माना जाता है. हर साल चैत्र शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को हनुमान जी का जन्मोत्सव मनाया जाता है. इसी पावन दिन माता अंजनी की कोख से हनुमान जी ने जन्म लिया था. इस दिन को बड़े ही धूम-धाम से मनाया जाता है.

ये भी पढ़ें: सीएम जयराम ने प्रदेशवासियों को हनुमान जन्मोत्सव की दी शुभकामनाएं

ABOUT THE AUTHOR

...view details