गोरखपुर:यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (up assembly election 2022) में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश सह प्रभारी और केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं. गोरखपुर में अनुराग ठाकुर ने कहा कि इस बार प्रदेश की जनता दंगाइयों, आतंकियों का साथ देने वाले सपाइयों और यूपी-बिहार के भाइयों का अपमान करने वाली कांग्रेस को पूरी तरह से दफा कर देगी.
अनुराग ठाकुर प्रेस वार्ता में मीडिया के प्रतिनिधियों से बात कर रहे (anurga thakur in up) थे. उन्होंने कहा कि सपा के दावे और उत्साह को जनता ने सिरे से खारिज कर दिया है. एक बार फिर योगी आदित्यनाथ के विकास को आगे बढ़ाने के लिए जनता बीजेपी के पक्ष में भारी मतदान करने जा रही है.
अनुराग ठाकुर का गोरखपुर दौरा. अनुराग ठाकुर पूरी तरह से सपा पर ही हमलावर दिखे. उन्होंने कहा कि प्रत्याशियों की पहली सूची से लेकर और चुनावी मौसम तक सिर्फ यही देखने को मिला कि उनके प्रत्याशी जेल और बेल वाले (anurag thakur on akhilesh yadav) निकले. लेकिन जिस प्रकार मोदी और योगी ने विकास की गंगा बहाई है, कोरोना संकट में गरीब, बेसहारा लोगों को मदद पहुंचाई है, उससे जनता जान चुकी है कि कौन उनके सुख-दुख का साथी है. कैराना से लेकर काशी तक सिर्फ मोदी और योगी हैं. कांग्रेस का कहीं पता नहीं है. सपा-बसपा को जनता ने पूरी तरह से विदा कर दिया (UP Assembly Election 2022) है. इसलिए इनके सारे दावे धरे के धरे रह जाएंगे और प्रदेश में एक बार फिर कमल खिलेगा.
अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर भी जमकर हमला बोला और सवाल किया कि राहुल गांधी आखिर क्यों यूपी के चुनाव से पूरी तरह गायब हैं. क्या प्रदेश की जनता उन्हें सुनना नहीं चाहती या वह प्रदेश की जनता को अब अपना नहीं (Uttar Pradesh Assembly Election 2022) मानते.
अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रियंका गांधी ने जिस प्रकार पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के साथ खड़े होकर यूपी और बिहार के भाइयों के अपमान पर ताली बजाई थी, उसी प्रकार यूपी और बिहार के लोग उन्हें भी ताली बजाकर विदा कर देंगे. समाजवादी पार्टी का हाथ और साथ दंगाई और आतंकियों के लिए है, जनता के विकास और उत्थान के लिए नहीं.