नई दिल्ली/शिमला:हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद अनुराग ठाकुर का कद राजनीति में बढ़ता जा रहा है. अनुराग ठाकुर को पहले तो केंद्र में वित्त राज्यमंत्री बनाया गया और फिर एलीवेट कर कैबिनेट रैंक दिया गया. अब यूपी विधानसभा चुनाव से पहले अनुराग ठाकुर को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है. अनुराग ठाकुर उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए सह-प्रभारी नियुक्त किया गया है.
बहुत कम समय में ही अनुराग ठाकुर बीजेपी के दिग्गज नेताओं की अग्रिम पंक्ति में शामिल हो चुके हैं. अनुराग ठाकुर युवा नेता हैं. क्रिकेट के लिए उन्होंने काफी कुछ किया है. यहां तक कि क्रिकेट की प्रभावशाली संस्था बीसीसीआई में भी अहम पद पर रहे हैं. कोरोना काल में उन्होंने निर्मला सीतारमण को बेहतरीन टीम वर्क के साथ सहयोग किया.
अनुराग ठाकुर ने खुद को साबित भी किया है. पिछले साल जम्मू-कश्मीर में पहली बार डिस्ट्रिक्ट डेवलपमेंट काउंसिल के चुनाव में कमल निखर कर सामने आया था. डीडीसी चुनाव में बीजेपी ने अनुराग ठाकुर को प्रभारी नियुक्त किया था. अनुराग ठाकुर ने बखूबी से जिम्मेदारी को निभा कर अपना लोहा मनवाया था. अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) अपने मंत्रालय के साथ तो सक्रियता से जुड़े हुए हैं ही, संसद में भी विपक्ष के आक्रमणों की धज्जियां उड़ाते रहे हैं.