हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को बड़ी जिम्मेदारी, यूपी विधानसभा चुनाव के लिए सह-प्रभारी नियुक्त - यूपी विधानसभा चुनाव

बहुत कम समय में ही अनुराग ठाकुर बीजेपी के दिग्गज नेताओं की अग्रिम पंक्ति में शामिल हो चुके हैं. अनुराग ठाकुर को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए सह-प्रभारी नियुक्त किया गया है. पिछले साल जम्मू-कश्मीर में पहली बार डिस्ट्रिक्ट डेवलपमेंट काउंसिल के चुनाव में कमल निखर कर सामने आया था. डीडीसी चुनाव में बीजेपी ने अनुराग ठाकुर को प्रभारी नियुक्त किया था. अनुराग ठाकुर ने बखूबी से जिम्मेदारी को निभा कर अपना लोहा मनवाया था.

अनुराग ठाकुर
अनुराग ठाकुर

By

Published : Sep 8, 2021, 12:18 PM IST

Updated : Sep 8, 2021, 12:40 PM IST

नई दिल्ली/शिमला:हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद अनुराग ठाकुर का कद राजनीति में बढ़ता जा रहा है. अनुराग ठाकुर को पहले तो केंद्र में वित्त राज्यमंत्री बनाया गया और फिर एलीवेट कर कैबिनेट रैंक दिया गया. अब यूपी विधानसभा चुनाव से पहले अनुराग ठाकुर को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है. अनुराग ठाकुर उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए सह-प्रभारी नियुक्त किया गया है.

बहुत कम समय में ही अनुराग ठाकुर बीजेपी के दिग्गज नेताओं की अग्रिम पंक्ति में शामिल हो चुके हैं. अनुराग ठाकुर युवा नेता हैं. क्रिकेट के लिए उन्होंने काफी कुछ किया है. यहां तक कि क्रिकेट की प्रभावशाली संस्था बीसीसीआई में भी अहम पद पर रहे हैं. कोरोना काल में उन्होंने निर्मला सीतारमण को बेहतरीन टीम वर्क के साथ सहयोग किया.

राज्य प्रभारी की सूची

अनुराग ठाकुर ने खुद को साबित भी किया है. पिछले साल जम्मू-कश्मीर में पहली बार डिस्ट्रिक्ट डेवलपमेंट काउंसिल के चुनाव में कमल निखर कर सामने आया था. डीडीसी चुनाव में बीजेपी ने अनुराग ठाकुर को प्रभारी नियुक्त किया था. अनुराग ठाकुर ने बखूबी से जिम्मेदारी को निभा कर अपना लोहा मनवाया था. अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) अपने मंत्रालय के साथ तो सक्रियता से जुड़े हुए हैं ही, संसद में भी विपक्ष के आक्रमणों की धज्जियां उड़ाते रहे हैं.

यही कारण है कि पिछले साल अक्टूबर में अटल टनल रोहतांग के लोकार्पण अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जमकर अनुराग की तारीफ की. उस दौरान अटल बिहारी वाजपेयी के देश के प्रति और हिमाचल की तरक्की के लिए योगदान को स्मरण करते हुए पीएम मोदी ने मंच से अनुराग ठाकुर को हिमाचल का छोकरा कहकर संबोधित किया था.

बता दें कि भाजपा ने अगले साल की शुरुआत में पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए प्रभारियों का एलान कर दिया है. केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को सबसे महत्वपूर्ण राज्य उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी सौंपी गई है. प्रधान यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में भाजपा के प्रभारी होंगे. वहीं, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, अर्जुन राम मेघवाल, सरोज पांडेय, शोभा करंदलाजे, कैप्टन अभिमन्यु, अन्नपूर्णा देवी और विवेक ठाकुर को यूपी चुनाव के लिए सह-प्रभारी बनाया गया है.

ये भी पढ़ें: भाजपा ने यूपी समेत पांच राज्यों के लिए नियुक्त किए चुनाव प्रभारी

Last Updated : Sep 8, 2021, 12:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details