हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल में बढ़ते कोरोना मामलों को लेकर केंद्र सरकार ने लिया संज्ञान, भेजा उच्च स्तरीय जांच दल

केंद्र सरकार ने प्रदेश में बढ़ते कोरोना मामलों को लेकर उच्च स्तरीय जांच दल भेजा है. ये तीन सदस्यीय दल प्रदेश में जिला स्तर पर जाकर लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों की जांच करेगा और इस जांच की रिपोर्ट केंद्र सरकार को भेजी जाएगी.

Corona cases in himachal
Corona cases in himachal

By

Published : Nov 22, 2020, 10:40 PM IST

शिमलाः हिमाचल प्रदेश में बढ़ते कोरोना को मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने संज्ञान लिया है. केंद्र सरकार ने हिमाचल में तीन सदस्यीय उच्च स्तरीय जांच दल भेजा है. ये दल प्रदेश में जिला स्तर पर जाकर लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों की जांच करेगा और इस जांच की रिपोर्ट केंद्र सरकार को भेजी जाएगी.

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से हिमाचल में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं, जिसको देखते हुए केंद्र सरकार ने ये निर्णय लिया है. वहीं, हिमाचल के अलावा पंजाब, उत्तर प्रदेश और छतीसगढ़ में भी इस प्रकार की हॉई लेवल टीमें दौरा करेंगी और संक्रमण की रोकथाम के भी उपाये सुझाएंगी.

वहीं, प्रदेश में अभी 7,034 कोरोना केस एक्टिव हैं. वहीं, रविवार को प्रदेश में 627 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. साथ ही हिमाचल में कोरोना के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 34,327 पर पहुंच गया है. वहीं, रविवार को 644 लोग कोरोना से स्वस्थ होकर घर लौटे हैं.

आज ही हिमाचल में 19 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. वहीं, कोरोना से अब तक 528 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं और 26,733 लोगों ने अब तक कोरोना से जंग जीत ली है.

ये भी पढ़ें-हिमाचल में बेलगाम हुआ कोरोना, बीते 21 दिनों में 11641 नए केस, 197 की मौत

ये भी पढ़ें-हिमाचल में 25 नवंबर से फिर शुरू होगी हर-घर कोरोना टेस्टिंग, 8 हजार टीमें गठित

ABOUT THE AUTHOR

...view details