शिमलाः हिमाचल प्रदेश में बढ़ते कोरोना को मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने संज्ञान लिया है. केंद्र सरकार ने हिमाचल में तीन सदस्यीय उच्च स्तरीय जांच दल भेजा है. ये दल प्रदेश में जिला स्तर पर जाकर लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों की जांच करेगा और इस जांच की रिपोर्ट केंद्र सरकार को भेजी जाएगी.
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से हिमाचल में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं, जिसको देखते हुए केंद्र सरकार ने ये निर्णय लिया है. वहीं, हिमाचल के अलावा पंजाब, उत्तर प्रदेश और छतीसगढ़ में भी इस प्रकार की हॉई लेवल टीमें दौरा करेंगी और संक्रमण की रोकथाम के भी उपाये सुझाएंगी.
वहीं, प्रदेश में अभी 7,034 कोरोना केस एक्टिव हैं. वहीं, रविवार को प्रदेश में 627 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. साथ ही हिमाचल में कोरोना के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 34,327 पर पहुंच गया है. वहीं, रविवार को 644 लोग कोरोना से स्वस्थ होकर घर लौटे हैं.