शिमलाःप्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच केंद्र ने बड़ा झटका दिया है. केंद्र ने दूसरी खेप में भेजे 250 वेंटिलेटर वापस मांग लिए हैं. केंद्र की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि इन 250 वेंटिलेटर को प्रयोग न किया जाए. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने इनको पैक करके रख दिया है. हालांकि, ये वेंटिलेटर कम क्षमता के हैं.
प्रदेश में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच केंद्र द्वारा वेंटिलेटर वापस मांगना जयराम सरकार के लिए मुश्किल भरा हो सकता है. हालांकि, प्रदेश में अभी पर्याप्त संख्या में वेंटिलेटर उपलब्ध हैं, लेकिन जिस गति से मामले बढ़ रहे हैं, उससे निकट भविष्य में वेंटिलेटर की कमी की आशंका जताई जा रही है. केंद्र की तरफ से कोरोना के चलते केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने हिमाचल प्रदेश को अब तक 750 वेंटिलेटर दिए हैं.
250 वेंटिलेटर कम क्षमता वाले