केंद्र ने गरीबों को 6 महीने और दी मुफ्त राशन की राहत, सितंबर तक बढ़ाई गरीब कल्याण अन्न योजना:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कहा कि भारतवर्ष का सामर्थ्य देश के एक-एक नागरिक की शक्ति में समाहित है. इस शक्ति को और मजबूती देने के लिए सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (Prime Minister Garib Kalyan Anna Yojana) को छह महीने और बढ़ाकर सितंबर 2022 तक जारी रखने का निर्णय लिया है. देश के 80 करोड़ से अधिक लोग पहले की तरह इसका लाभ उठा सकेंगे. यहां पढ़ें पूरी खबर...
मनाली-लेह सड़क मार्ग बहाल, फिलहाल वाहनों की आवाजाही के लिए करना होगा इंतजार:मनाली-लेह मार्ग को रिकॉर्ड समय में बहाल कर दिया (manali leh road restored) गया है. हालांकि अभी वाहनों की आवाजाही की मनाही (himachal pradesh manali leh road) है. लाहौल स्पीति प्रशासन की ओर पहले इस सड़क मार्ग का निरीक्षण किया जाएगा, उसके बाद ही वाहनों को इस सड़क से जाने दिया (leh road travel advisory) जाएगा. यहां पढ़ें पूरी खबर...
किन्नौर में जलवायु परिवर्तन ने बढ़ाई चिंता, समय से पहले सेब के पेड़ों में खिल गई गुलाबी कली:जलवायु परिवर्तन किन्नौर के लोगों के बीच भी असमंजस पैदा कर रहा है कि आखिर इस साल इतनी गर्मी क्यों हो रही है. जिले में आमतौर पर अप्रैल तक टिकी रहने वाली बर्फ इस बार तापमान बढ़ने से समय से पहले ही (CLIMATE CHANGE IN KINNAUR) पिघलने लगी है. जिले के अंदर सेब के पेड़ों में समय से पहले पिंक बर्ड यानी गुलाबी कली खिलने लगी है, जिससे बागवान व किसान हैरान हैं. यहां पढ़ें पूरी खबर...
हिमाचल में बढ़ी AAP की सक्रियता, विश्वविद्यालय के कैंपस प्रेसिडेंट रहे हेम सिंह ठाकुर ने थामा 'झाड़ू':हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (himachal pradesh university) के छात्र आंदोलनों के हिस्सा रहे एवं वर्तमान में अधिवक्ता हेमसिंह ठाकुर ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है. हेम सिंह ठाकुर मंडी जिला के सराज विधानसभा क्षेत्र के चिऊणी पंचायत से ताल्लुक रखते हैं. हिमाचल प्रदेश आप के प्रभारी एवं दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन व रत्नेश गुप्ता की उपस्थिति में हेमसिंह ठाकुर को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी का अंग वस्त्र पहनाकर विधिवत रूप से पार्टी में शामिल किया. यहां पढ़ें पूरी खबर...
थियेटर्स का थियेटर गेयटी Theater: हरिप्रसाद चौरसिया, शिवकुमार से लेकर अनेक नामी हस्तियों की कला का गवाह शिमला का गेयटी:आज विश्व थियेटर दिवस है. पूरे विश्व में 27 मार्च को 'विश्व रंगमंच दिवस' मनाया जाता है. विश्व थियेटर दिवस पर शिमला स्थित गेयटी थियेटर को याद करना जरूरी है. कला-संस्कृति संसार के अनेक दिग्गजों की जादुई प्रस्तुति का ये थियेटर गवाह रहा है. रंगमंच की दुनिया के बेताज बादशाह स्व. मनोहर सिंह के तो यहां प्राण बसते थे. यहां पढ़ें पूरी खबर...