हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

शिमला में मनाया जाएगा क्रिसमस त्योहार, क्राइस्ट चर्च में की जाएगी विशेष प्रर्थना सभा - Christ Church of Shimla

शिमला के ऐतिहासिक रिज (Historic Ridge of Shimla) पर बने क्राइस्ट चर्च (Christ Church of Shimla) में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी क्रिसमस का त्योहार (Christmas celebration in Shimla) मनाया जाएगा. बता दें हर वर्ष क्रिसमस पर देश और विदेश से पर्यटक क्रिसमस का त्योहार मनाने के लिए शिमला का रुख करते हैं.

Christ Church of Shimla
क्राइस्ट चर्च शिमला.

By

Published : Dec 18, 2021, 5:36 PM IST

शिमला:राजधानी शिमला के ऐतिहासिक रिज (Historic Ridge of Shimla) पर बने क्राइस्ट चर्च (Christ Church of Shimla) में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बड़े ही धुमधाम के साथ क्रिसमस का त्योहार (Christmas celebration in Shimla) मनाया जाएगा. हालांकि पिछले दो वर्षो से क्राइस्ट चर्च में छोटे स्तर पर ही कार्यक्रम आयोजित किए गए थे. वहीं, इस वर्ष चर्च में कोरोना महामारी को खत्म करने के लिए विशेष प्रर्थना सभा भी आयोजित की जा रही हैं.

बीते साल कोरोना संकट में किसी को भी चर्च में प्रवेश की अनुमति नहीं थी लेकिन इस बार प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा कम होने पर क्रिसमस के त्योहार के दिन सभी लोगों को चर्च में जा कर प्रार्थना कर सकने की अनुमति दी जाएगी. इस संबंध में शिमला क्राइस्ट चर्च के पादरी सोहन लाल ने बताया कि इस बार क्रिसमस पर चर्च को विशेष रूप से सजाया जाएगा. 21 को जतोग में क्रिसमस कैरोल आयोजित किया जायेग. 22 को रिज पर स्थित चर्च में कैरोल का आयोजन किया होगा. जबकि 25 को क्रिसमस पर सुबह 11 बजे से विशेष प्रार्थना सभा आयोजित की जाएगी जिसमें विशेष रूप से कोरोना को खत्म करने की प्रार्थना की जाएगा.

वीडियो.

पादरी ने कहा की नव वर्ष 1 जनवरी 2022 से भी क्राइस्ट चर्च में विशेष प्रार्थना सभा होगी. उन्होंने कहा कि इस वर्ष क्रिसमस कैरोल चर्च में ही आयोजित की जाएगी. पादरी ने बताया कि बीते साल क्रिसमस पर लोगों को चर्च में प्रवेश नहीं दिया गया था, लेकिन इस बार कोरोना नियमों का पालन करते हुए चर्च में प्रवेश दिया जाएगा. गौरतलब है कि क्रिसमस पर देश और विदेश से भी पर्यटक शिमला रिज पर बने चर्च में आकर प्रार्थना करते हैं.
ये भी पढ़ें:Sansad Khel Mahakumbh in Hamirpur: भोरंज से सांसद खेल महाकुंभ-2 का महिला कबड्डी मैच के साथ आगाज

ABOUT THE AUTHOR

...view details