रामपुरः वनमण्डल आनी के चवाई में देवदार के पेड़ों पर कुल्हाड़ी चलने का मामला सामने आया है. आनी पुलिस ने गश्त के दौरान गुगरा-जाओं सड़क पर बुछैर पंचायत के जाओं नाले में छिपा कर रखे गए देवदार के 12 लट्ठे बरामद किए हैं.
इन सभी 12 लट्ठों की लंबाई 6 और साढ़े 6 फिट है. पुलिस ने भारतीय वन अधिनियम की धारा 32 और 33 , आईपीसी की धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. डीएसपी आनी तेजेन्द्र वर्मा और वनमण्डलाधिकारी आनी चंद्रभूषण शर्मा ने मामले की पुष्टि की है.
जानकारी के अनुसार आनी पुलिस के एएसआई पुष्पदेव शर्मा जब अपनी टीम के साथ गश्त पर थे तो आनी से करीब 12 -13 किलोमीटर दूर गुगरा-जाओं-तराला नाला में सड़क के निचली तरफ छिपा कर रखे गए लकड़ी लट्ठों पर उनकी नजर पड़ी.