शिमला: उपमंडल ठियोग की पराला मंडी में अब प्रशासन ने अपने कार्य मे तेजी लानी शुरू कर दिया है. दरअसल उपमंडल प्रशासन ने ही बाजार में सीसीटीवी कैमरा स्थापित किए गए हैं, जिससे लोगों की आवाजाही पर नजर रखी जा सके. साथ ही मंडी के मार्ग पर मेटल करने का काम शुरू कर दिया, ताकि बारिश के मौसम में बागवानों सहित सेब कारोबारियों को परेशानी का सामना न करना पड़े.
बता दें कि पराला मंडी में हर साल लाखों सेब की पेटियों आती हैं, लेकिन जगह के अभाव के कारण बागवानों को अपना उत्पाद रखने और वाहनों को पार्क करने में परेशानी का सामना करना पड़ता है. साथ ही बरसात के मौसम में पराला मंडी के बाहर मिट्टी होने से जगह दलदल में तब्दील हो जाती है. ऐसे में जगह ठीक होने से गाड़ियों को आसानी से खड़ा किया जा सकता है.