शिमला: जिला के उपमडंल ठियोग में नगर परिषद की ओर से शहर में 25 सीसीटीवी कैमरा लगाकर हर गतिविधि पर निगरानी करने का काम शुरू कर दिया गया है. इन कैमरों मदद से खुले में कूड़ा फैंकने सहित आपराधिक घटना को अंजाम देने वाले लोगों पर पैनी नजर रखी जाएगी.
नगर परिषद अध्यक्ष वंदना सूद ने बताया कि पूरे शहर में सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिए आठ लाख रुपये खर्च किए गए हैं. उन्होंने बताया कि सीसीटीवी कैमरे के जरिए कूड़ा फैंकने सहित आपराधिक घटना को अंजाम देने वाले लोगों पर नजर रखी जाएगी.
एसडीएम केके शर्मा ने बताया कि आम जनता और व्यापार मंडल शहर में सीसीटीवी कैमरा लगाने की मांग कर रहे थे, जिससे नगर परिषद द्वारा ये काम किया गया है. उन्होंने बताया कि सीसीटीवी कैमरों की सहायता से हर गतिविधि पर नजर रखी जाएगी.
ये भी पढ़ें:अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव: सर्व देवता समिति ने सराहे ETV भारत के प्रयास
व्यापार मंडल के अध्यक्ष अजय ठाकुर ने बताया कि पूरे शहर में कैमरों को लगाने के लिये व्यापार मंडल लंबे अरसे से मांग कर रहा था. जिससे नगर परिषद ने पूरे क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरा लगाने का काम शुरू किया है.