शिमलाः प्रदेश में पटवारी परीक्षा में हुई कथित धांधली की जांच रिपोर्ट सीबीआई ने सील्ड कवर में हाई कोर्ट के समक्ष दायर कर दी है. इस मामले में न्यायाधीश तरलोक सिंह चौहान व न्यायाधीश चंदर भुसन बारोवालिया की खंडपीठ ने निदेशक लैंड रिकॉर्ड द्वारा दायर शपथपत्र के अवलोकन के बाद मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी थी.
इस मामले में न्यायालय ने पाया था कि परीक्षा में पूछे गए 100 में से 43 प्रश्न पहले से ली गई परीक्षाओं से लिए गए थे. कोर्ट ने शुरुआती सुनवाई के दौरान इस बात की संभावना जताई थी कि यह परीक्षा कुछ अधिकारियों द्वारा अपने चहेतों को फायदा पहुंचाने के ली गई थी जिसके चलते इस मामले की आगामी जांच सीबीआई को सौंपी गई.