हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हाईकोर्ट की सख्ती के बाद एक्शन में CBI, 250 करोड़ के छात्रवृत्ति घोटाले में 7 अरेस्ट

ढाई सौ करोड़ के छात्रवृत्ति घोटाले में सीबीआई ने (Scholarship scam in himachal) शुक्रवार को तीन निजी शिक्षण संस्थानों के प्रबंधकों और दो रजिस्ट्रार समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया है. सीबीआई ने यह बड़ी कार्रवाई हिमाचल प्रदेश के अलावा चंडीगढ़ और हरियाणा में की है.

Himachal Pradesh Scholarship Scam
हाईकोर्ट की सख्ती के बाद एक्शन में CBI

By

Published : Apr 8, 2022, 9:32 PM IST

शिमला: हाल ही में हाईकोर्ट की सख्ती के बाद सीबीआई एक्शन में आई है. ढाई सौ करोड़ (Scholarship scam in himachal) के छात्रवृत्ति घोटाले में सीबीआई ने शुक्रवार को तीन निजी शिक्षण संस्थानों के प्रबंधकों और दो रजिस्ट्रार समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया है. सीबीआई ने यह बड़ी कार्रवाई हिमाचल प्रदेश के अलावा चंडीगढ़ और हरियाणा में की है.

जांच एजेंसी ने सिरमौर जिले के कालाअंब के हिमालयन ग्रुप ऑफ प्रोफेशनल इंस्टीट्यूट के प्रबंधक रजनीश बंसल और विकास बंसल के अलावा इसी संस्थान के एक रजिस्ट्रार पन्ना लाल और शिवेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा गिरफ्तार किए गए अन्य आरोपियों में आईटीएफटी शिक्षा समूह न्यू चंडीगढ़ के गुलशन शर्मा, आईसीएल ग्रुप ऑफ कॉलेज हरियाणा संस्थान के संजीव प्रभाकर और इसी संस्थान के रजिस्ट्रार जोगिंद्र सिंह शामिल हैं.

गौरतलब है कि कि बीते दिनों इस घोटाले से जुड़े मामले में सीबीआई की धीमी जांच को लेकर हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट नाराजगी जता चुका है. हाईकोर्ट ने जांच में तेजी लाकर इसे पूरा करने और सक्षम क्षेत्राधिकार वाले न्यायालय के समक्ष चार्जशीट दाखिल करने के आदेश जारी किए थे. इसके साथ ही सीबीआई को 20 अप्रैल को मामले की ताजा स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने का आदेश भी दिया गया है. हाईकोर्ट की सख्ती के बाद ही सीबीआई ने शुक्रवार को इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया.

ये भी पढ़ें-छात्रवृत्ति घोटाला: चेक से मिलती थी बैंक अफसरों को रिश्वत

ABOUT THE AUTHOR

...view details