हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

चौपाल में अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी पिकअप, हादसे में 1 की मौत 2 घायल - एक की मौत दो घायल

चौपाल के नाकोड़ा पुल के पास पेश आया दर्दनाक हादसा. एक पिकअप अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. दुर्घटना में मृतक और घायलों के परिवार को प्रशासन की ओर से सहायता राशि प्रदान की गई है.

गहरी खाई में गिरी पिकअप.

By

Published : May 15, 2019, 10:35 PM IST

Updated : May 15, 2019, 10:43 PM IST

शिमला: जिला में सड़क दुर्घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. आये दिन सड़क हादसों से लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है. बुधवार की शाम चौपाल के नाकोड़ा पुल के पास हादसा पेश आया है. यहां एक पिकअप गहरी खाई में गिर गई. इस दर्दनाक हादसे में एक सवार की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए.

ये भी पढ़ें: वीरभद्र सिंह ने मोदी पर साधा निशाना, कहा- PM पर तानाशाही का भूत सवार

जानकारी के अनुसार शाम करीब 6 बजे चौपाल के नाकोड़ा पुल से करीब एक पिकअप अनियंत्रित होकर करीब तीन सौ मीटर गहरी खाई में गिर गई. पिकअप में तीन व्यक्ति सवार थे. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और अन्य दो गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतक की पहचान मंगतराम निवासी क्यारी गांव के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें: सिद्धू का PM मोदी को चैलेंज, आओ बहस करो, मैं हार गया तो छोड़ दूंगा राजनीति

चालक अजू और चंद्रेश्वर गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने शव को गहरी खाई से निकालने का साथ ही घायलों को सिविल अस्पताल चौपाल भर्ती कराया. सूचना पर पहुंची चौपाल पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया. प्रशासन की ओर से एसडीएम चौपाल ने मृतक के परिवार को 20,000 और घायलों को पांच-पांच हजार रुपये की राशि दी है.

Last Updated : May 15, 2019, 10:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details