पांवटा साहिब: मुख्यमंत्री के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में अर्धसैनिक बल के सिपाही मुकेश शर्मा पर पुलिस ने स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता और व्यवसाई राजेश गुप्ता की शिकायत के पर मामला दर्ज कर लिया है.
बता दें कि मुकेश शर्मा ने सोशल मीडिया (फेस बुक) पर मुख्यमंत्री के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी. भाजपा कार्यकर्ता ने इस अभद्र टिप्पणी पर संज्ञान लिया और उक्त जवान के खिलाफ पांवटा थाने में एक शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने अर्ध सैनिक बल के जवान मुकेश शर्मा के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है और इस संबंध में आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर पहले मंडी और अब पांवटा साहिब में अभद्र टिप्पणी करने वाले एक युवक पर मामला दर्ज हुआ है. आरोपी युवक ने पवन कुमार की फेसबुक पोस्ट पर कमेंट बॉक्स में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के खिलाफ अभद्र टिप्पणी थी. शिकायत के आधार पर पुलिस के आईटी सेल ने मामले की प्रारंभिक जांच में आरोपों को सही पाया.