शिमलाः हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के सदर थाना में एक एएसआई के साथ ऑन ड्यूटी मारपीट का मामला दर्ज हुआ है. बताया जा रहा है आरोपी बीच सड़क पर अपने कुत्ते से शौच करवा रहा था. इस पर जब पुलिसकर्मी ने उसे ऐसा करने से रोका तो पहले तो आरोपी ने उनके साथ बहसबाजी शुरू कर दी, उसके बाद वह एसआई के साथ हाथापाई पर भी उतर आया.
इस बीच आरोपी ने एएसआई को इतनी जोर से मुक्का मारा कि उनके कान से खून तक निकल आया. वहीं, इस बात की शिकायत एएसआई ने सदर थाने में दी. शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस में दी शिकायत में एएसआई राधेश्याम नेगी ने बताया कि वह सोमवार सुबह 9:55 पर ड्यूटी पर तैनात था. उसी वक्त सुकृत सूद पुत्र राजीव सूज निवासी विष्णु भवन माल रोड शिमला अपने कुत्ते के साथ वहां आया और सड़क के बीचों-बीच शौच करवाने लगाय
इस दौरान आरोपी अपने कुत्ते को लेकर पुलिस गुमटी के सामने ले आया. जब एएसआई ने सुकृत को ऐसे करने से रोका तो वह एएसआई के साथ बहस करने लगा. इसके बाद उसने एएसआई राधेश्याम के कान पर जोर से मुक्का मार दिया. जिस वजह से राधेश्याम के कान से खून निकल आया.