रामपुर: राजस्थान के एक युवक ने फर्जी सर्टिफिकेट के जरिए ग्रामीण डाक सेवक की नौकरी हासिल कर ली. डाक विभाग ने जब उसका 10वीं का सर्टिफिकेट सत्यापन करवाया तो वह फर्जी निकला. जिस पर पुलिस ने विभिन्न आपराधिक धाराओं में केस दर्ज किया. मामला शिमला के रामपुर थाना क्षेत्र का है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रामपुर डाक मंडल के अधीक्षक सुधीर चंद ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है कि राजस्थान के जयपुर निवासी पुष्पेंद्र सिंह रामपुर बुशहर मुख्य डाकघर में ग्रामीण डाक सेवक के पद पर तैनात हैं. इस कार्यालय में पुष्पेंद्र सिंह ने 16 फरवरी 2021 को ड्यूटी ज्वाइन की थी और कार्यालय में 10वीं का सर्टिफिकेट जमा करवाया. सत्यापन के दौरान सर्टिफिकेट फर्जी पाया गया है.