हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

राजधानी में बढ़ी चोरी की वारदात, शिमला में घर का ताला तोड़ कर लाखों के गहने और नकदी चोरी

By

Published : Nov 1, 2021, 3:57 PM IST

राजधानी शिमला में चोरी की घटनाएं बढ़ने लगी है. बीते सप्ताह शहर के एक घर का ताला तोड़ कर चोरों ने लाखों के गहने और नकदी पर हाथ किया है. डीएसपी कमल वर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि मामला दर्ज कर पुलिस टीम शहर में सक्रिय चोर गिरोह की तलाश में जुटी हुई है.

case-of-theft-registered-in-shimla-sadar-police-station
फोटो.

शिमला:सर्दियां शुरू होते ही राजधानी में चोर गिरोह सक्रिय हो गए हैं. आए दिन राजधानी में चोरी के मामले सामने आ रहे हैं. बीते सप्ताह शहर में चोरी का मामला सामना आया है. इस मामले में रविवार की शाम को पुलिस में एक दंपत्ति ने घर में चोरी होने का मामला दर्ज कराया है. बताया जा रहा है कि चोरी की घटना 26 अक्टूबर की है.



जानकारी के अनुसार तारा हाल के समीप रहने वाले रमेश कुमार ने सदर पुलिस थाना में शिकायत दर्ज कराई है कि वह और उनका परिवार किसी काम से शहर से बाहर गया हुआ था. जब वह घर लौटे तो उनके घर का ताला टूटा हुआ था और घर का सारा सामान भी बिखरा हुआ था. उनका कहना है कि घर से करीब एक लाख अस्सी हजार की कीमत के गहने और 20 हजार की नगदी पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया है.

गौरतलब है कि त्योहार के समय लोग खरीदारी के लिए घर से बाहर रहते हैं. ऐसे में शहर में सक्रिय चोर गिरोह घरों की रेकी कर मौके का फायदा उठा कर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं. इस घटना से पहले भी शहर के छोटा शिमला, संजौली, बालूगंज इलाके में चोरी की मामला सामने आ चुका है.

इतना ही नहीं, गिरोह शहर में सड़कों के किनारे पार्क गाड़ियों को भी निशाना बना रहे हैं. वहीं, शहर में बढ़ते चोरी के मामलों पर डीएसपी कमल वर्मा का कहना है कि शहर की पुलिस चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने का लगातार प्रयास कर रही है. बीते महीने गाड़ी चोरी के मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. 26 अक्टूबर को घटित चोरी की घटना की जांच पुलिस टीम कर रही है. जल्द ही शहर में सक्रिय गिरोह का पर्दाफाश होगा.

ये भी पढ़ें: SHIMLA: नाले में मिला 2 दिन से लापता वृद्ध व्यक्ति का शव, जांच में जुटी पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details