हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कोविड-19: शिमला में होम क्वारन्टाइन का उलंघन करने पर 2 लदानियों के खिलाफ मामला दर्ज

राजधानी शिमला में दो लोगों के खिलाफ क्वारंटाइन के नियमों का उल्लंघन करने पर मामला दर्ज किया गया है. ये दोनों शख्स दूसरे राज्यों से हिमाचल आए हुए थे. इनमें से एक को पराला मंडी ठियोग दो दूसरे को शिमला बालूगंज में क्वारंटाइन किया गया था. दोनों की ही रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.

Case filed against two persons for violating home quarantine in Shimla
शिमला में होम क्वारन्टाइन का उलंघन करने पर 2 लदानियों के खिलाफ मामला दर्ज

By

Published : Jul 15, 2020, 3:13 PM IST

शिमलाःपुलिस व सरकार के आदेशों के बाद भी कुछ लोग क्वारंटाइन के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं और अन्य लोगों को भी मुसिबत में डाल रहे हैं.

ऐसा ही एक मामला राजधानी शिमला में सामने आया है जहां क्वारंटाइन किए गए एक लदानी ने नियमों का उल्लंघन किया और जब उसका कोरोना टेस्ट किया गया तो वह पॉजिटिव पाया गया.

जानकारी के अनुसार एक लदानी कश्मीर से पास लेकर ठियोग पराला मंडी के लिए आया था और क्वांरटाइन था. लदानी ने नियमों की अवहेलना की. वहीं, एक अन्य लदानी अपने साथी के साथ आया था और बालूगंज जामा मस्जिद में क्वांरटाइन था, लेकिन उसने भी नियमों की अवहेलना की और बाद में कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है.

पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर आइसोलेशन सेंटर मशोबरा भेज दिया है. एसपी ओमापति जम्वाल ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि अगर किसी शख्स को क्वारंटाइन किया गया है तो वह नियमों का पालन करे, जब तक कि उस शख्स का कोरोना संबंधी टेस्ट हो नहीं जाता. रिपोर्ट न आने तक सभी क्वारंटाइन नियमों की पालना करें.

बता दें कि शिमला शहर में ही 2 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. दोनो 5 जुलाई को शिमला आये थे. दोनों को होम क्वारंटाइन किया गया था. एक कि उम्र 42, जबकि दूसरे की 50 साल है. मंगलवार को आईजीएमसी में सैंपल की जांच में इन दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

शिमला में 18 एक्टिव केस

शिमला में अब तक कोरोना संक्रमण के 62 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 18 एक्टिव हैं, जबकि 41 मरीज ठीक हो गए है. वहीं, 2 मरीजों की मौत हो गई है. प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 1312 है, जिसमें 342 एक्टिव मरीज हैं और 9 लोगों की मौत हो चुकी है.

ये भी पढ़ेंःचचेरे भाई और जीजा ने की युवक की हत्या, शव को लगाई आग

ABOUT THE AUTHOR

...view details