शिमला: हिमाचल की सीमाएं पर्यटकों के लिए खोलने और सरकार की नीतियों के खिलाफ राज्य सचिवालय के बाहर विपक्ष के विरोध प्रदर्शन मामले ने तूल पकड़ लिया है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर सहित कई कांग्रेस दिग्गजों पर प्रदर्शन के दौरान यातायात अवरुद्ध करने के विरोध में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
दरअसल, धरना प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सड़क पर बैठकर जोरदार नारेबाजी की. जिसके चलते कुछ देर यातायात प्रभावित हुआ और सड़क की दोनों ओर जाम लग गया. ऐसे में छोटा शिमला थाना में कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौड़, शिमला शहर के अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी, महिला कांग्रेस अध्यक्षा जेनव चंदेल, यशवंत छाजटा, सुशानत कपरेट, धर्मपाल खांड और पूर्व मंत्री ठाकुर सिह भरमौरी के अलावा कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया.
एसपी ओमापति जम्वाल ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं समते कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ छोटा शिमला थाना में मुकदमा नंबर 71/20 dt 13-7-20 u/s 341,143, 269, 188 आईपीसी दर्ज हुआ है. कांग्रेस शहरी द्वारा सचिवालय के बाहर सरकार की नीतियों के खिलाफ धरना प्रदर्शन के दौरान सड़क पर बैठकर यातायात अवरुद्ध करने के आरोप में ये केस दर्ज किया गया.