हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

PCC चीफ समेत कांग्रेस के कई दिग्गजों पर मुकदमा दर्ज, जानें पूरा मामला

जयराम सरकार की नीतियों के खिलाफ कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन मामले में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर सहित कई कांग्रेस नेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. धरने के दौरान सड़क पर बैठकर नारेबाजी के दौरान यातायात अवरुद्ध करने के आरोप में ये मामला दर्ज किया गया.

congress protest
फोटो.

By

Published : Jul 14, 2020, 5:03 PM IST

Updated : Jul 14, 2020, 5:18 PM IST

शिमला: हिमाचल की सीमाएं पर्यटकों के लिए खोलने और सरकार की नीतियों के खिलाफ राज्य सचिवालय के बाहर विपक्ष के विरोध प्रदर्शन मामले ने तूल पकड़ लिया है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर सहित कई कांग्रेस दिग्गजों पर प्रदर्शन के दौरान यातायात अवरुद्ध करने के विरोध में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

दरअसल, धरना प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सड़क पर बैठकर जोरदार नारेबाजी की. जिसके चलते कुछ देर यातायात प्रभावित हुआ और सड़क की दोनों ओर जाम लग गया. ऐसे में छोटा शिमला थाना में कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौड़, शिमला शहर के अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी, महिला कांग्रेस अध्यक्षा जेनव चंदेल, यशवंत छाजटा, सुशानत कपरेट, धर्मपाल खांड और पूर्व मंत्री ठाकुर सिह भरमौरी के अलावा कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया.

एसपी ओमापति जम्वाल ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं समते कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ छोटा शिमला थाना में मुकदमा नंबर 71/20 dt 13-7-20 u/s 341,143, 269, 188 आईपीसी दर्ज हुआ है. कांग्रेस शहरी द्वारा सचिवालय के बाहर सरकार की नीतियों के खिलाफ धरना प्रदर्शन के दौरान सड़क पर बैठकर यातायात अवरुद्ध करने के आरोप में ये केस दर्ज किया गया.

गौरतलब है कि सोमवार को हिमाचल की सीमाएं पर्यटकों के लिए खोलने पर विपक्ष ने राज्य सचिवालय के बाहर धरना दिया. इस दौरान सरकार को हिमाचल की सीमाएं बंद करने के लिए 48 घंटों का अल्टिमेटम दिया गया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सचिवालय के बाहर चक्का जाम किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

शहरी कांग्रेस द्वारा आयोजित इस प्रदर्शन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर सहित कई नेता शामिल हुए. एक घंटे तक सड़क पर पदर्शन कर सरकार को फैसला वापिस लेने की मांग पर 48 घंटे का समय सरकार को दिया गया. फैसला वापिस न लेने पर कांग्रेस ने उग्र प्रदर्शन की चेतावनी भी दी.

ये भी पढ़ें-अमेरिका से आए सेब के पौधों को किया जाएगा वितरित, विभाग ने मांगे आवेदन

Last Updated : Jul 14, 2020, 5:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details