शिमला:डॉक्टर को यूं ही भगवान नहीं कहते. देश के विख्यात कार्डियोलॉजिस्ट और आईजीएमसी अस्पताल (IGMC Hospital Shimla) के चिकित्सक डॉ. अरविंद कंदौरिया ने एक जटिल आपरेशन केस को सफलता से अंजाम देकर मरीज को जीवनदान दिया है. डॉ. कंदौरिया और उनकी टीम ने एक बुजुर्ग रोगी का बेहद जटिल हार्ट प्रोसीजर किया. इंपैक्टिड एंड ब्रोकन पेसमेकर वाले मरीज के पूर्व में लगाए गए पेसमेकर को निकाला गया. ये पेसमेकर इन्फेक्शन के कारण तकलीफ दे रहा था. कार्डियोलॉजी डिपार्टमेंट के प्रोफेसर डॉ. कंदौरिया (IGMC Shimla Doctor Arvind Kandauria) ने एक साहसिक फैसला लिया और मरीज को ओपन हार्ट सर्जरी की जटिलता से बचा लिया.
शिमला के रामपुर का रहने वाले 76 साल के मरीज को वर्ष 2011 में दिल की तकलीफ होने पर पेसमेकर लगाया गया था. बाद में वर्ष 2018 में पेसमेकर की बैटरी खत्म होने के कारण पेसमेकर जैनरेटर रिप्लेसमेंट की गई. फिर इसी साल नवंबर 2021 में मरीज को तकलीफ हुई. पेसमेकर इन्फैक्टिड होने के कारण मरीज की जान को खतरा हो गया. ऐसे में उसे ओपन हार्ट सर्जरी की नौबत आ गई, लेकिन डॉ. अरविंद कंदौरिया ने जटिल प्रोसीजर को सफलता से अंजाम देकर मरीज की जान बचा ली और उसे ओपन हार्ट सर्जरी की (Complex operation in IGMC Shimla) जरूरत भी नहीं पड़ी.