हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

रोहड़ू में खाई में गिरी कार, 2 लोगों की मौत...3 घायल - रोहड़ू में खाई में गिरी कार

राजधानी के शिमला में एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है.

rohru car accident
rohru car accident

By

Published : May 21, 2020, 8:27 PM IST

शिमलाः राजधानी शिमला में कोरोना वायरस के चलते लगाए गए लॉकडाउन के दौरान भी सड़क हादसे रूकने का नाम नहीं ले रहे हैं. आए दिन वाहन चालकों की लापरवाही के चलते या किसी अन्य कारणों से लगातार हादसों में इजाफा होता जा रहा है.

राजधानी के शिमला में एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार राजधानी शिमला के रोहड़ू से करीब 10 किलोमीटर दूर करासा कैंची के पास एक गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खाई में जा गिरी. इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है और तीन अन्य घायल हो गए हैं.

मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों को अस्पताल पहुंचाया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. फिलहाल हादस होने के कारण का पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें-बेदर्द अफसरशाही: दिव्यांग महिला के कंधों पर सौंप दी 13 हजार उपभोक्ताओं का बिल जमा करने की जिम्मेदारी
ये भी पढ़ें-शिमला में कर्फ्यू का उल्लंघन पर कुल 211 FIR दर्ज, पुलिस न जब्त की 186 गाड़ियां

ABOUT THE AUTHOR

...view details