हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

किन्नौर में खाई में गिरी कार, कार चालक की मौके पर मौत - किन्नौर में सड़क हादसा

जिला किन्नौर में इंडो तिब्बत सड़क मार्ग पर मीरू के पास एक कार सड़क से नीचे गहरी खाई में जा गिरी. इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौके पर मृत्यु हुई है. मृतक रोगी गांव से सम्बंध रखता था और किसी काम से वह मीरू गांव गया था. सुबह घर लौटते समय अचानक गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई.

car fell into  the trench in kinnaur
फोटो.

By

Published : Aug 5, 2021, 11:27 AM IST

किन्नौर: जिला किन्नौर में इंडो तिब्बत सड़क मार्ग पर मीरू के पास एक कार सड़क से नीचे गहरी खाई में जा गिरी. पुलिस थाना टापरी के अनुसार गाड़ी नम्बर HP-25A 3578 मीरू से रिकांगपिओ की ओर आ रही थी. इसी दौरान अचानक वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. हादसे में गाड़ी के परखच्चे उड़ गए.

इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौके पर मृत्यु हुई है. मृतक रोगी गांव से सम्बंध रखता था और किसी काम से वह मीरू गांव गया था. सुबह घर लौटते समय अचानक गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. फिलहाल मृतक के शव को पुलिस ने कब्जे में लिया है. मृतक के परिवार को सूचित किया गया है.

बता दे कि जिला किन्नौर में इन दिनों बारिश के चलते सड़क मार्ग कीचड़ भरे हुए हैं. ऐसे में वाहनों के फिसलने का खतरा बना हुआ है. जिला प्रशासन लोगों को अपने वाहनों में तंग सड़क मार्गों पर जाने से भी मनाही की है.

ये भी पढ़ें:राजनीतिक चर्चाओं का अड्डा है शिमला का इंडियन कॉफी हाउस, PM मोदी भी हैं यहां की Coffee के मुरीद

ABOUT THE AUTHOR

...view details