हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

किन्नौर के चौरा में खाई में गिरी कार, चालक ने छलांग मारकर बचाई जान, 2 महिलाओं की मौत - हिमाचल हिंदी समाचार

किन्नौर जिले में सड़क हादसा सामने (Road Accident in Kinnaur) आया है. दरअसल यहां चौरा में एक गाड़ी खाई में जा गिरी. इस दौरान गाड़ी में तीन लोग सवार थे. चालक ने छलांग मारकर अपनी जान बचाई वहीं, गाड़ी में सवार चालक की मां और बहन खाई में गिर गए हैं, जिनकी मौत हो गई. रेस्क्यू टीम उन दोनों के शव की तलाश कर रही है.

Road Accident in Kinnaur
किन्नौर के चौरा में खाई में गिरी कार

By

Published : Sep 9, 2022, 3:26 PM IST

किन्नौर:किन्नौर जिले के चौरा गेट के पास एक सड़क हादसा सामने आया है. यहां एक डस्टर गाड़ी नंबर HP 68B 6766 ढांक से निचे गिर गई है. बताया जा रहा है कि (Car fell into ditch in Chaura) गाड़ी में एक ही परिवार के तीन लोग सवार थे. जिनमें से गाड़ी चालक ने हादसे के दौरान गाड़ी से बाहर की ओर छलांग लगा दी. गाड़ी चालक दीपक जो कि जिला किन्नौर के कोठी गांव का रहने वाला है, उसने बताया कि हादसे के दौरान गाड़ी में उसके अलावा उसकी माता गंगा जिनकी उम्र 60 साल है और बहन नेहा जो 25 साल की है, खाई में गिर गए हैं. जिनकी मौत हो गई है.

वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है (Road Accident in Kinnaur) और खाई में गिरी मां- बेटी के शव का रेस्क्यू किया जा रहा है. खाई गहरी है जिस कारण शव को बाहर निकालने में काफी दिक्कतें आ रही है. गाड़ी चालक दीपक को भी चोट लगी हैं. ऐसे में उसे उपचार के लिए सिविल अस्पताल ज्यूरी ले जाया गया है.

रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए आईटीबीपी के जवान भी जुटे हैं. वहीं, पुलिस के अनुसार हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है. हादसे के दौरान गाड़ी में मौजूद मां और बेटी की तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. वहीं, घायल चालक को उपचार के लिए इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. बता दें कि हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसों (road accidents in Himachal) का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. आए दिन सड़क हादसों में लोगों की जान जा रही है.

कुछ हादसे वाहन में तकनीकी खराबी के चलते पेश आते हैं तो वहीं, ज्यादातर हादसे मानवीय भूल यानी लापरवाही के चलते होते हैं. वहीं, आजकल बरसात के कारण भी सड़क हादसों का ग्राफ बढ़ा है. ऐसे में प्रशासन द्वारा बार-बार यही आग्रह किया जाता है कि वाहन चलाते वक्त सावधानी और सतर्कता बरतें.

ये भी पढ़ें:कुल्लू के रामशिला में 2 ट्रकों में भिडंत, देखे वीडियो

ABOUT THE AUTHOR

...view details