शिमला: हाटकोटी मंदिर के बाहर पार्किंग में खड़ी एक कार में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते कार आग में जलकर राख हो गई. जानकारी के मुताबिक घुमारवीं निवासी विकास शर्मा हाटकोटी मंदिर में माथा टेकने से पहले कार को पार्किंग में खड़ा कर गए.
पार्किंग में खड़ी कार में लगी आग, चंद मिनटों में जल कर हुई राख - कार पार्किंग
हाटकोटी मंदिर के बाहर पार्क की गई कार में अचानक आग लग गई. आग लगने की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग के कर्मी भी मौके पर पहुच गए, लेकिन तब तक कार पूरी तरह से जल कर राख हो गई थी. कार में कैसे आग लगी इसके कारणों का खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है.
जलती कार.
पार्किंग के चंद मिनटों बाद उससे आग की लपटें उठने लगीं. आसपास के लोगों ने पार्किंग में खडे़ अन्य वाहनों को हटाने के लिए लोगों को बुलाया और समय रहते गाड़ियों को हटा दिया गया.
वहीं, आग लगने की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग के कर्मी भी मौके पर पहुच गए, लेकिन तब तक कार पूरी तरह से जल कर राख हो गई थी. कार में कैसे आग लगी इसके कारणों का खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है.