किन्नौर:जनजातीय जिला किन्नौर में बुधवार रात हुई एक कार दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई और दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुए हैं. कार दुर्घटना में होमगार्ड के जवानों ने कड़ी मशक्कत कर दुर्गम मार्गों से शवों व घायलों को पहाड़ी से बाहर निकाला है.
बता दें कि कार में पांच व्यक्ति सवार थे और कामरू में किसी के शादी समारोह में जा रहे थे. इस दौरान कार अनियंत्रित होकर तरांडा ढांक से नीचे जा गिरी जिसके बाद पुलिस व खण्ड प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने व्यक्तियों को खोजने लगे जिसमें सबसे अधिक होमगार्ड के जवानों ने अपनी टीम के साथ इन पांच व्यक्तियों को ढूंढ लिया.