ठियोग/कोटखाई:कांग्रेस की तरफ से पूर्व में CPS व विधायक रहे रोहित ठाकुर ने अपना नामांकन भरा. इस दौरान उनके साथ भारी जनसमूह भी रहा. नामांकन के बाद उन्होंने एक जनसभा को भी संबोधित किया और कहा कि वो पहले की तरह लोगों के बीच में जाकर आमजन के लिए लड़ते रहेंगे और बागवानी और पर्यटन की दृष्टि से जुब्बल कोटखाई को विकसित करेंगे. उन्होंने कहा कि इस उपचुनाव में लोगों का समर्थन उनके साथ है और उनकी जीत होगी.
BJP की तरफ से जुब्बल कोटखाई से पहली बार किसी महिला प्रत्याशी ने अपना नामांकन भरा. भाजपा ने जुब्बल कोटखाई से नीलम सरकइक को टिकट दिया है. अपना नामांकन भरने के बाद उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी महिलाओं को राजनीति में बराबर का दर्जा दे रही है जिसके लिए वह पार्टी के सभी आला नेताओं का आभार जताना चाहती हैं. उन्होंने कहा कि चेतन बरागटा भले ही आजाद प्रत्याशी लड़ रहे हों लेकिन अगले कुछ दिनों में वे साथ होंगे और भाजपा अपनी जीत सुनिश्चित करेगी.
जुब्बल कोटखाई उपचुनाव में सभी पार्टियों के प्रत्याशियों ने भरा नामांकन - चेतन बरागटा
जुब्बल कोटखाई उपचुनाव में आज सभी पार्टियों के प्रत्याशियों ने नामांकन भरा. कांग्रेस से रोहित ठाकुर, BJP से नीलम सरकइक तो वहीं, चेतन बरागटा ने आजाद उमीदवार से नामांकन भरा. जुब्बल कोटखाई में 3 महीने से प्रचार कर रहे चेतन बरागटा ने अब आजाद लड़ने का एलान कर दिया है.
स्वतंत्र उम्मीदवार के तौर पर चेतन सिंह बरागटा के पुत्र नरेन्द्र सिंह बरागटा गांव टेटोली, डाकघर बघार, तहसील कोटखाई, जिला शिमला, सुमन कदम पुत्री किश्न चंद गांव तारा माता भवन, कुसुम्पटी शिमला, केवल राम नेगी सुपुत्र मोती राम गांव व डाकघर समरकोट, तहसील रोहडू जिला शिमला ने अपना नामांकन दाखिल किया. नामांकन पत्रों की छंटनी 11 अक्टूबर, 2021 और नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 13 अक्टूबर, 2021 है.
ये भी पढ़ें :चुनावी जनसभा में बोले अनुराग ठाकुर: जिताऊ उम्मीदवार को दिया गया है टिकट, न जाने परिवारवाद की बात कहां से आई