शिमला:छाेटी से छाेटी बात पर जिंदगी से अपने आप काे हारा हुआ मानने वालाें को उन लाेगाें से प्रेरणा लेने की जरूरत है, जाे कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से भी जंग जीतकर सामान्य जीवन जी रहे हैं. IGMC में शनिवार काे कैंसर से जंग जीत चुके मरीजाें का संवाद कार्यक्रम रखा गया. इस दाैरान यहां आए मरीजाें ने कहा कि शुरू में उन्हें लगा था कि वे अपनों से दूर चले जाएंगे. लेकिन इस आशंका और अनिश्चितता के बाद हमने कैंसर काे हराया और अब पूरी तरह से स्वस्थ हैं.
विजय गाथा नामक इस कार्यक्रम (Vijay Gatha Program at IGMC) के दाैरान IGMC कैंसर अस्पताल के डॉक्टर प्रो. विकास फोतेदार ने (Doctor Vikas Fotedar) कहा कि कैंसर अस्पताल में मरीजाें की देखभाल अन्य अस्पतालाें की तुलना में बेहतर तरीके से हाेती है. पिछले 10 साल से हम मरीजों और उनके परिजनाें का विश्वास जीतने में सफल हाे पाए हैं. उनका कहना था कि उनके पास 100 मरीज हैं और नौ कैंसर को मात दे चुके हैं. उनका कहना था कि महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर सबसे ज्यादा होता है जबकि पुरुषो मे लंग कैंसर, लिवर का कैंसर सबसे ज्यादा होता है.
सपना कहती हैं कि मैं मंडी की रहने वाली हूं. मुझे ब्रेस्ट में गांठ महसूस हुई. मैंने डाॅक्टर काे दिखाया, डाॅक्टर ने टेस्ट लिया ताे पता लगा कि मुझे ब्रेस्ट कैंसर हाे गया था. मैंने पाॅजीटिव साेचना किया और इलाज शुरू किया. 2012 में ऑपरेशन हुआ था, मैं अब पूरी तरह से स्वस्थ हूं. उन्होंने कहा कि उन्हें बहुत अच्छा इलाज मिला और अब वह पूरी तरह ठीक हैं.
मंडी की राखी कपूर से जब हमने बात की तो उन्होंने बताया कि 2014 में हमें पता लगा. उन्होंने बताया कि उस समय पूरा परिवार सदमे आ गया. लेकिन आईजीएमसी के डॉक्टरों ने मुझे बहुत सहयोग किया और मैंने इस बीमारी से लड़ने का निर्णय ले लिया. डॉक्टर ने मुझे पूरी थेरपी के बारे में बताया. हमने जैसा डॉक्टर ने कहा वैसे ही किया. उन्होंने कहा मेरी 8 थेरपी हुई और 9 महीने के बाद में रिकवर हुई.