शिमला: जिला पुलिस सोमवार से गाड़ी चलाते समय सीट बेल्ट न लगाने वालों पर शिकंजा कसना शुरू कर रही है. सीट बेल्ट सुनिश्चित करने के लिए पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया जाएगा.
सीट बेल्ट न लगाने वालों की अब खैर नहीं, शिमला पुलिस कसेगी शिकंजा - campaign of Shimla police
सीट बेल्ट न पहनने वाले चालकों पर अब शिमला पुलिस शिकंजा कसेगी. जिला पुलिस ऐसे चालकों के खिलाफ खास अभियान चलाएगी. 23 जुलाई से गाड़ी चलाते समय सीट बेल्ट न पहनने वाले चालकों के खिलाफ जिला पुलिस द्वारा कार्रवाई की जाएगी.
कॉन्सेप्ट इमेज.
बता दें कि प्रारंभिक तौर पर यह अभियान शिमला शहर में चलाया जाएगा. पुलिस विभाग द्वारा 23 जुलाई से सीट बेल्ट न लगाने वालों पर नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
इस बाबत डीजीपी एसआर मरडी ने निर्देश जारी किए हैं कि सोमवार से अभियान के तहत गाड़ी चलाते समय नियमों का उल्लघंन करने जैसे गाड़ी चलाते समय मोबाइल फोन सुनना, हेलमेट ना पहनना, गाड़ी के कागज न होना आदि की चेकिंग की जाएगी.