मंडी: लंबे इंतजार के बाद फोरलेन प्रभावितों को सरकार तक अपनी बात पहुंचाने का मौका मिलने जा रहा है. फोरलेन प्रभावितों की बातों को सुनने के लिए सरकार ने छ महीने पहले कैबिनेट की जो सब कमेटी बनाई थी, उसकी बैठक आगामी 1 अप्रैल को मंडी में करने का आश्वासन मिला है. यह आश्वासन कैबिनेट सब कमेटी के अध्यक्ष महेंद्र सिंह ठाकुर ने फोरलेन संघर्ष समिति के संरक्षक ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर और अध्यक्ष ब्रजेश महंत को दिया है.
ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर और ब्रजेश महंत की तरफ से जारी प्रेस बयान में इसकी जानकारी दी गई है. बता दें कि फोरलेन से जुड़े मुद्दों को निपटाने के लिए सरकार ने अक्टूबर 2021 को कैबिनेट सब कमेटी की अधिसूचना जारी की थी, लेकिन 6 महीने बीत जाने के बाद भी इस कमेटी व जनता के बीच कोई संवाद न होने से जनता में रोष पैदा हो रहा था.
आज भाजपा की मंडी संसदीय क्षेत्र की बैठक के दौरान ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर ने जलशक्ति व राजस्व मंत्री और फारेलेन मामलों की कैबिनेट सब कमेटी के अध्यक्ष महेन्द्र सिंह व शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर से इस मुद्दे के निपटारे के लिए जल्द बैठक बुलाने का आग्रह किया, जिस पर मंत्री महेन्द्र सिंह ने 1 अप्रैल 2022 को मंडी में कैबिनेट सब कमेटी की बैठक बुलाने की बात कही है.