हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड से विद्यार्थियों को मिलेगा लोन, संस्कृति के बचाव के लिए खुलेंगे सांस्कृतिक केंद्र - Committee Meeting held in shimla

शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि सरकार स्कूल और कॉलेज स्तर पर आईटी सुविधाएं प्रदान कर रही है. शिक्षा मंत्री ने कांगड़ी, गद्दी, तिब्बती व पहाड़ी हिमाचली संस्कृति के संरक्षण के लिए सांस्कृतिक केंद्र खोलने के लिए उचित स्थल चिन्हित करने के भी निर्देश दिए.

suresh bhardwaj education minister
suresh bhardwaj education minister

By

Published : Jul 31, 2020, 10:01 PM IST

शिमलाः हिमाचल के शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने शुक्रवार को शिमला में मंत्रिमंडल उप-समिति बैठक की अध्यक्षता की. इस दौरान उन्होंने शिक्षा विभाग को स्टूडेंट्स के लिए विद्यार्थी क्रेडिट कार्ड योजना तैयार करने के निर्देश दिए. इसके माध्यम से पात्र विद्यार्थियों को सरल व सस्ता लोन दिया जाएगा.

सुरेश भारद्वाज ने कहा कि सरकार प्रदेश में वर्तमान शिक्षा प्रणाली के आधुनिकीकरण के लिए स्कूल और कॉलेज स्तर पर आईटी सुविधाएं प्रदान कर रही है. उन्होंने विभागाध्यक्षों को इसका प्रभावी कार्यान्वयन करने के निर्देश दिए.

हिमाचल में 137 कॉलेजों में से 114 कॉलेजों में वाई-फाई सुविधा उपलब्ध करवाई गई है. सभी 137 कॉलेजों में वाई-फाई सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए 27.77 लाख रुपये और 1837 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं में 372.47 लाख रुपये का प्रावधान किया गया है.

उन्होंने कहा कि 905 मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप और एक जीबी मासिक इंटरनेट डाटा उपलब्ध करवाया जा रहा है. वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं में प्रतिस्पर्धा परीक्षाओं के लिए कोचिंग प्रदान की जा रही है. इसके लिए ग्रेजुएश के 72 अभ्यर्थियों, बारहवीं में विज्ञान के 200 अभ्यर्थियों और वाणिज्य के 26 अभ्यर्थियों को चयनित किया गया है.

समिति ने राजकीय विद्यालयों में योग, शतरंज और संगीत की कक्षाएं शुरू करने के निर्देश दिए. हिमाचल में 60 महाविद्यालयों और 315 विद्यालयों में एनसीसी गतिविधियां चल रही हैं.

समिति ने भाषा, कला एवं संस्कृति विभाग के कार्यों की भी समीक्षा की और अधिकारियों को स्थानीय बोलियां जैसे बघाटी, हंडुरी, कुलवी, किन्नौरी, पंगवाली, सिरमौरी और स्पीति जैसी लुप्त प्राय भाषाओं के संरक्षण और अनुसंधान के लिए नीति तैयार करने के निर्देश दिए. इसके अतिरिक्त कांगड़ी, गद्दी, तिब्बती व पहाड़ी हिमाचली संस्कृति के संरक्षण के लिए सांस्कृतिक केंद्र खोलने के लिए उचित स्थल चिन्हित करने के भी निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें-हिमाचल में कोरोना के साथ अब स्क्रब टायफस की दस्तक, IGMC में सामने आए 6 मामले

ABOUT THE AUTHOR

...view details