शिमला:आज सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में कैबिनेट की अहम बैठक होगी. सीएम जयराम ठाकुर 6 मार्च को विधानसभा में राज्य का बजट पेश करेंगे. ऐसे में इस बैठक को काफी अहम माना जा रहा है. बैठक विधानसभा के मीटिंग हॉल में होगी.
6 मार्च को सीएम जयराम बजट करेंगे पेश
प्रदेश में कोरोना के मामले एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं. बैठक में इस मामले पर भी चर्चा होगी. कोरोना के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए सरकार कुछ सख्त फैसले भी ले सकती है. कैबिनेट बैठक में बजट भाषण को अंतिम रूप दिया जाएगा. छह मार्च को विधानसभा में तय तारीख के अनुसार सीएम जयराम बजट पेश करेंगे. वित्तीय वर्ष 2021-22 के बजट भाषण और विनियोग विधेयक पर चर्चा होगी.
ये भी पढ़ें:मंडी में स्पोर्ट्स कांप्लेक्स को लेकर अनिल शर्मा ने मंत्री पर की सवालों की बौछार, सीएम ने किया हस्तक्षेप