शिमला: प्रदेश में कोरोना संक्रमण के कम होते मामलों को ध्यान में रखते हुए कैबिनेट कुछ पाबंदियां हटा सकती है. 11 जून को होने वाली मंत्रिमंडल की बैठक में प्रदेशवासियों को कोरोना कर्फ्यू से कुछ राहत मिल सकती है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में होने वाली कैबिनेट की बैठक में बसों को चलाने और बाजार को ज्यादा समय तक खुला रखने की मंजूरी दी जा सकती है.
उम्मीद लगाई जा रही है कि बाजारों को शाम 7 बजे तक खुले रखने की अनुमति भी दी जा सकती है. पिछले दिनों व्यापार मंडल की मुख्यमंत्री के साथ हुई बैठक के बाद भी व्यापारियों की तरफ से यह मांग रखी गई है. कैबिनेट की बैठक में सरकार कार्यालयों में भी अब 50 या इससे अधिक कर्मचारियों को बुलाने पर फैसला हो सकता है.
निजी बस ऑपरेटर्स की मांग पर हो सकती है चर्चा
सार्वजनिक परिवहन के बंद होने के बाद से निजी बस ऑपरेटर लगातार रियायत की मांग कर रहे हैं और मंत्रिमंडल की बैठक में इस मांग पर भी चर्चा हो सकती है. प्रदेश सरकार में मुख्य सचेतक रहे नरेंद्र बरागटा की मृत्यु के बाद इस पद के खाली होने के बाद इस पद को लेकर भी बैठक में चर्चा होगी.
सस्ते राशन में सरकार लाना चाहती है कुछ बदलाव
खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा डिपुओं में दिए जा रहे राशन पर भी चर्चा होने की संभावना है. सस्ते राशन में सरकार कुछ बदलाव लाना चाहती है. खासकर 18.50 लाख राशन कार्ड धारकों को आधा किलो और 1 किलो की पैकिंग में चीनी उपलब्ध करवाने और दाल बदलने पर भी मंत्रिमंडल की बैठक में चर्चा होने की उम्मीद है. क्योंकि पैकिंग में चीनी उपलब्ध करवाने से चीनी के दाम में तीन रुपये प्रति किलो की वृद्धि होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें: 'चिठ्ठी बम' पर बोले सीएम जयराम, लिखने वाले को किया जाएगा तलाश, फिर की जाएगी कार्रवाई