शिमला: हिमाचल प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए आज की कैबिनेट बैठक अहम मानी जा रही है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में बैठक शुरू हो चुकी है. इस बैठक में कुछ नए प्रतिबंध भी लगाए जा सकते हैं. साथ ही, बैठक में कोरोना की वास्तविक स्थिति के बारे में चर्चा हो सकती है.
इसके बाद सरकार की ओर से क्या-क्या बंदिशें लगाई जानी हैं, इसको लेकर कैबिनेट की बैठक में चर्चा होगी. कैबिनेट बैठक में और भी प्रतिबंध लगाने का निर्णय हो सकता है. हिमाचल सरकार के स्वास्थ्य सचिव इस बारे में प्रस्तुति देंगे.
कोरोना हाईलोड सिटी से आने वाले सैलानियों के लिए हो सकता है ये फैसला
हिमाचल में सैलानियों का आना जारी है. बाहरी राज्यों के कोरोना हाईलोड सिटी से हिमाचल आने वाले लोगों के लिए कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट किया जाना अनिवार्य किया जाएगा, इसका फैसला भी कैबिनेट में लिया जाना है.
प्रदेश के इन जिलों सबसे ज्यादा मामले
बता दें प्रदेश में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे है. प्रदेश के पांच जिले शिमला, सोलन, हमीरपुर, कांगड़ा और ऊना में सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए जा रहे हैं. कोरोना से मौतों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है. इसके अलावा कैबिनेट बैठक में नगर निगम चुनावों में भाजपा के प्रदर्शन पर भी चर्चा हो सकती है. आने वाले उपचुनावों में किस प्रकार स्थिति सुधारी जाए इसपर भी मंथन होने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ेंःप्रधानमंत्री की वीडियो काॅन्फ्रेंस में सीएम जयराम ठाकुर ने लिया भाग, इन मुद्दों पर हुई चर्चा