रामपुर: रामपुर मुख्यालय के साथ लगते स्थान नीरथ में एसजेवीएनएल द्वारा हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा. यहां पर 210 मेगावाट के डैम का निर्माण किया जाएगा, जिसको लेकर यहां पर नेशनल हाईवे पांच का निर्माण किया जाएगा. साथ ही लोक निर्माण विभाग द्वारा नीरथ बाईपास को बनाने की तैयारियां पूरी कर ली गई है.
अधिशासी अभियंता विरेंदर गुले ने बताया कि नीरथ में लुहरी परियोजना द्वारा प्रोजेक्ट का निर्माण किया जाएगा, जिसको लेकर यहां पर नेशनल हाईवे द्वारा नीरथ बाईपास का निर्माण किया जाएगा.
उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा सभी प्रक्रियाएं पूरी कर ली गई हैं और इस बाईपास का निर्माण 1. 3 किलोमीटर किया जाएगा, जिसमें 25.93 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. साथ ही कहा कि इस कार्य को पूरा करने के लिए 1 साल की समय अवधि रखी गई है.