हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कूड़ा बिल माफ न करने पर धरने पर बैठे कारोबारी, नगर निगम पर मांगों को अनसुना करने के लगाए आरोप

राजधानी शिमला के कारोबारियों ने नगर निगम पर उनकी मांगो को अनसूना करने के आरोप लगाए हैं. पिछले लंबे समय से कूड़ा शुल्क माफ करने की मांग कर रहे शहर के व्यापारियों ने नगर निगम के पार्षद और व्यापार मंडल के पूर्व महासचिव संजीव ठाकुर शहर के साथ नगर निगम आयुक्त आशीष कोहली के कार्यालय में धरना दिया. कारोबारियों का कहना है कि, वो पहले ही कोरोना की मार झेल रहे हैं और ऐसे में नगर निगम द्वारा उन्हें कूड़े के बिल थमाए जा रहे हैं जिससे उन पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ रहा है.

नगर निगम शिमला
फोटो

By

Published : Sep 28, 2021, 6:08 PM IST

शिमला: कोरोना काल में दुकानों का कूड़ा शुल्क माफ न करने पर शहर के कारोबारियों ने नगर निगम के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. मंगलवार को नगर निगम के पार्षद और व्यापार मंडल के पूर्व महासचिव संजीव ठाकुर शहर के कारोबारियों के साथ नगर निगम आयुक्त आशीष कोहली के कार्यालय में धरने पर बैठ गए. इस दौरान उन्होंने मांग करते हुए कहा कि, कोरोना संकट को देखते हुए शहर के दुकानदारों का कूड़ा शुल्क माफ किया जाए.



संजीव ठाकुर ने कहा कि कोरोना काल में व्यापारियों को काफी नुकसान हुआ है. फिर भी कारोबारियों ने सरकार द्बारा जारी हर गाइडलाइन का पालन किया. यहां तक सरकार के हर फैसले का स्वागत करते हुए दुकानें बंद भी रखी गयीं. बावजूद इसके सरकार व्यापारियों को राहत देने के बजाए उल्टा उन पर आर्थिक बोझ डाल रही है. कोरोना की मार झेल रहे व्यापारी वर्ग ने नगर निगम से कूड़े के बिल माफ करने की मांग की थी लेकिन उनकी इस मांग को नजरअंदाज किया जा रहा है.

वीडियो.

संजीव ठाकुर ने आरोप लगाए कि, कोविड काल में दुकानें बंद थी उसके बावजूद भी कूड़े के बिल थमाए गए हैं जो सरासर गलत है. उन्होंने कहा कि अभी तो सिर्फ व्यापार मंडल के 4-5 पदाधिकारी धरने पर बैठे हैं लेकिन, अगर नगर निगम इस पर गंभीर नहीं होता है तो आने वाले समय में सभी व्यापारियों को साथ लेते हुए व्यापार बंद का आह्वान किया जाएगा और व्यापारी वर्ग नगर निगम कार्यालय का घेराव करेगा.

ये भी पढ़ें :देवर-भाभी मारपीट मामला: पीड़ित महिला ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल, जिलाधीश से न्याय की लगाई गुहार

ABOUT THE AUTHOR

...view details