ठियोगःकोरोना वायरस की महामारी का संकट अपना असर दिखाना शुरू कर गया है. प्रदेश में भी इस महामारी के चलते लगाए गए कर्फ्यू के दौरान पूरे बाजार और दुकानें बंद रहीं, लेकिन अब कर्फ्यू में ढील दिए जाने के बाद बाजार खुल गए हैं.
ऐसे में व्यापारियों को कुछ राहत तो मिली है, लेकिन उनका काम और व्यापार अभी भी पूरी तरह से पटरी पर नहीं लौट पाया है. ठियोग के व्यपारियों से जब इस विषय पर बात की गई तो व्यपारियों में निराशा देखने को मिली.
व्यपारियो का कहना है कि पिछले 50 दिनों में कर्फ्यू और लॉकडाउन के चलते उनका काम प्रभावित हो गया है. घर का खर्च निकालना बड़ा मुश्किल है. साथ में दुकान का किराया, बिजली, पानी और राशन के बिलों से चिंता बढ़ती जा रही है.