हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

किन्नौर में व्यापारियों को ठंड सताए...महंगाई रुलाए - को ठंड और महंगाई

किन्नौर में इन दिनों बर्फबारी के चलते शीतलहर की चपेट में है. बर्फबारी के चलते व्यपारियों को भारी नुकसान हो रहा है.

buisness lost in reckong peo

By

Published : Nov 25, 2019, 7:52 PM IST

किन्नौरः जनजातीय जिला किन्नौर में इन दिनों बर्फबारी के चलते शीतलहर की चपेट में है. बर्फबारी के चलते व्यपारियों को भारी नुकसान हो रहा है. सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि किन्नौर में ठंड के साथ-साथ महंगाई के कारण लोगों ने सब्जियां और प्याज की खरीददारी कम कर दी है. उन्होंने बताया कि इससे व्यापार पर भारी असर पड़ा है.

जिला किन्नौर में ठंड के कारण बाजार में हलचल कम हुई है. इससे व्यापारियों की परेशानियां बढ़ गई है. जिला मुख्यालय किन्नौर के सब्जी विक्रेतओं ने बताया कि किन्नौर में ठंड के कारण सब्जियों का रंग काला पड़ रहा है. बिक्री कम होने के चलते सब्जियां खराब होने लगी हैं. उन्होंने बताया कि प्याज की खरीददारी कम होने से दुकानों में ही प्याज के अंकुर फूटने लगे हैं, ऐसे में व्यपारियो को ठंड और महंगाई दोनों की मार सहनी पड़ रही है.

वीडियो.


ये भी पढ़ें- 142 वर्षों के बाद वाहनों के भार से मुक्त होगा ऐतिहासिक विक्टोरिया पुल, नये पुल के उद्घाटन के लिए सीएम का इंतजार

ABOUT THE AUTHOR

...view details