शिमला: दिवाली के पूरे एक महीने बाद बूढ़ी दिवाली का त्यौहार प्रदेश के कई क्षेत्रों में बड़ी धूमधाम से मनाया गया. इसी कड़ी में राजधानी की ग्राम पंचायत खटनोल के पंजायली गांव में दो दिवसीय जिलास्तरीय बूढ़ी दीवाली मनाई गई.
बुढ़ी दिवाली का ये त्यौहार ग्राम पंचायत खटनोल में पंजायली गांव के बीथींलु देवता के मंदिर में मनाया जाता है. इसी बीच ग्रामीणों ने एक दूसरे पर आग के गोले बरसाए और मंदिर के परिसर में बलराज (आग) जलाकर नृत्य किया. साथ ही ग्रामीणों ने एक दूसरे के साथ-साथ सुर से सुर मिलाकर रामायण के गीत गाए.