हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

शिमला में मनाई गई बूढ़ी दीवाली, एक दूसरे पर बरसाए आग के गोले

राजधानी शिमला की ग्राम पंचायत खटनोल के पंजायली गांव में दो दिवसीय जिलास्तरीय बूढ़ी दीवाली मनाई गई.इसी बीच ग्रामीणों ने एक दूसरे पर आग के गोले बरसाए और मंदिर के परिसर में बलराज यानि (आग) जलाकर नृत्य किया. साथ ही ग्रामीणों ने एक दूसरे के कंधों से कंधा मिलाकर रामायण के गीत गाए.

budi diwali celebrated in shimla
डिजाइन फोटो

By

Published : Nov 28, 2019, 5:21 PM IST

शिमला: दिवाली के पूरे एक महीने बाद बूढ़ी दिवाली का त्यौहार प्रदेश के कई क्षेत्रों में बड़ी धूमधाम से मनाया गया. इसी कड़ी में राजधानी की ग्राम पंचायत खटनोल के पंजायली गांव में दो दिवसीय जिलास्तरीय बूढ़ी दीवाली मनाई गई.

बुढ़ी दिवाली का ये त्यौहार ग्राम पंचायत खटनोल में पंजायली गांव के बीथींलु देवता के मंदिर में मनाया जाता है. इसी बीच ग्रामीणों ने एक दूसरे पर आग के गोले बरसाए और मंदिर के परिसर में बलराज (आग) जलाकर नृत्य किया. साथ ही ग्रामीणों ने एक दूसरे के साथ-साथ सुर से सुर मिलाकर रामायण के गीत गाए.

वीडियो

खटनोल की प्रधान अनिता शर्मा ने बताया कि बूढ़ी दिवाली के कई सालों से गांव में मनाई जाती है और लोग बड़े हर्ष के साथ इसमें शामिल होते हैं. हर साल इस त्यौहार को बड़ी धूम-धाम से मनाया जाता है.

बता दें कि 2 साल पहले पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने इसे जिलास्तरीय मेला घोषित किया था, जिसके बाद यहां दो दिन तक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. इसी बीच हजारों की संख्या में लोग भाग लेते हैं और देवता का आशीर्वाद भी लेते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details