हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Himachal Budget Session: कड़ी सुरक्षा के बीच आज से शुरू होगा विधानसभा का बजट सत्र, 480 जवान रहेंगे तैनात - विधानसभा का बजट सत्र

शिमला में बजट सत्र के दौरान पुलिस और होमगार्ड के करीब 480 जवान सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा संभालेंगे. विधानसभा परिसर में बायोमिट्रिक मशीन से चेक होने के बाद ही प्रवेश कर सकेंगे. बजट सत्र के दौरान यातायात व्यवस्था (Himachal Budget Session) बनाए रखने के लिए भी पुलिस ने शहर के ट्रैफिक प्लान में कुछ बदलाव किया है. बजट सत्र के दौरान सुबह 9.30 बजे से 11 बजे तक बालूगंज से कनेडी हाऊस तक हर गाड़ी को आने की इजाजत नहीं होगी. जिन लोगों के घर इस सड़क के आसपास है उन्हें गाड़ियों में आने जाने में कोई परेशानी नहीं होगी.

himachal assembly budget session
बुधवार से शुरू होगा विधानसभा का बजट सत्र

By

Published : Feb 22, 2022, 5:08 PM IST

Updated : Feb 23, 2022, 6:07 AM IST

शिमला:राजधानी शिमला में बजटसत्र के दौरान पुलिस और होमगार्ड के करीब 480 जवान सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा संभालेंगे. विधानसभा परिसर में बायोमिट्रिक मशीन से चेक होने के बाद ही प्रवेश कर सकेंगे. मोबाइल फोन, पेजर आदि विधानसभा के अंदर ले जाने पर पूर्णत प्रतिबंध रहेगा. मानसून सत्र के दौरान सिर्फ ई-प्रवेश पत्र से ही एंट्री मिलेगी. ई. प्रवेश पत्र की जांच मुख्य द्वारों पर स्थापित पुलिस के कंप्यूटरीकृत जांच केंद्र में होगी और फिर क्यूआर कोड के माध्यम से फोटो युक्त ई-प्रवेश पत्र को लेपटॉप के माध्यम से प्रमाणित किया जाएगा.

कंप्यूटरीकृत जांच केंद्रों पर हर व्यक्ति का डाटाबेस बन रहा है. जिसे पुलिस (Himachal Budget Session) नियंत्रण कक्ष से मॉनिटर करती रहेगी. बजट सत्र के दौरान यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए भी पुलिस ने शहर के ट्रैफिक प्लान (traffic plan in shimla) में कुछ बदलाव किया है. बजट सत्र के दौरान सुबह 9.30 बजे से 11 बजे तक बालूगंज से कनेडी हाऊस तक हर गाड़ी को आने की इजाजत नहीं होगी. जिन लोगों के घर इस सड़क के आसपास है उन्हें गाड़ियों में आने जाने में कोई परेशानी नहीं होगी.

वीडियो.

सत्र के दौरान विधानसभा आने वाले लोगों को पहले कार्ड दिखाना होगा तभी वह यहां से गाड़ी लेकर आ सकेंगे. आपातकालीन गाड़ियों के लिए कोई बदलाव नहीं किया गया है वह सामान्य रूप से इस सड़क से होकर आ जा सकेंगी. जब विधानसभा व चौड़ा मैदान में स्थिति सामान्य होगी तो गाड़ियां पहले की तरह चलने दी जाएंगी.

ड्रोन से रखी जाएगी नजर:एसपी डॉ. मोनिका ने बताया कि बजट सत्र को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. पुलिस के 480 जवान तैनात रहेंगे. इसके अलावा डॉग स्क्वायड फ्लाइंग स्क्वायड पुलिस भी तैनात रहेगी और महिला कमांडो भी तैनात रहेंगी. उन्होंने बताया कि विधानसभा परिसर में 480 पुलिस जवानों की तैनाती होगी. ड्रोन से पूरे परिसर पर पैनी नजर रखी जाएगी. कैनेडी चौक तक सरकार के प्रतिनिधियों से मिलने आ सकेंग. ज्यादा लोग होंगे तो उन्हें चौड़ा मैदान में ही रुकना होगा.

उन्होंने कहा कि विधानसभा गेट से लेकर अंदर तक कड़ी सुरक्षा रहेगी. आने जाने वाले को कोई परेशानी ना हो इसका भी ध्यान रखा जाएगा. विधानसभा में कोरोना नियमों का भी ध्यान रखा जाएगा और ज्यादा भीड़ न हो इसके लिए दर्शकों के लिए 50 फीसदी ही रखा गया है. मास्क का प्रयोग करना अनिवार्य होगा.

ये भी पढ़ें-शिमला पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

Last Updated : Feb 23, 2022, 6:07 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details