शिमला:राजधानी शिमला में बजटसत्र के दौरान पुलिस और होमगार्ड के करीब 480 जवान सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा संभालेंगे. विधानसभा परिसर में बायोमिट्रिक मशीन से चेक होने के बाद ही प्रवेश कर सकेंगे. मोबाइल फोन, पेजर आदि विधानसभा के अंदर ले जाने पर पूर्णत प्रतिबंध रहेगा. मानसून सत्र के दौरान सिर्फ ई-प्रवेश पत्र से ही एंट्री मिलेगी. ई. प्रवेश पत्र की जांच मुख्य द्वारों पर स्थापित पुलिस के कंप्यूटरीकृत जांच केंद्र में होगी और फिर क्यूआर कोड के माध्यम से फोटो युक्त ई-प्रवेश पत्र को लेपटॉप के माध्यम से प्रमाणित किया जाएगा.
कंप्यूटरीकृत जांच केंद्रों पर हर व्यक्ति का डाटाबेस बन रहा है. जिसे पुलिस (Himachal Budget Session) नियंत्रण कक्ष से मॉनिटर करती रहेगी. बजट सत्र के दौरान यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए भी पुलिस ने शहर के ट्रैफिक प्लान (traffic plan in shimla) में कुछ बदलाव किया है. बजट सत्र के दौरान सुबह 9.30 बजे से 11 बजे तक बालूगंज से कनेडी हाऊस तक हर गाड़ी को आने की इजाजत नहीं होगी. जिन लोगों के घर इस सड़क के आसपास है उन्हें गाड़ियों में आने जाने में कोई परेशानी नहीं होगी.
सत्र के दौरान विधानसभा आने वाले लोगों को पहले कार्ड दिखाना होगा तभी वह यहां से गाड़ी लेकर आ सकेंगे. आपातकालीन गाड़ियों के लिए कोई बदलाव नहीं किया गया है वह सामान्य रूप से इस सड़क से होकर आ जा सकेंगी. जब विधानसभा व चौड़ा मैदान में स्थिति सामान्य होगी तो गाड़ियां पहले की तरह चलने दी जाएंगी.