शिमला:हिमाचल विधानसभा का बजट सत्र तय हो गया है. इस बार सेशन 26 फरवरी से शुरु होगा. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 6 मार्च को अपने कार्यकाल का चौथा बजट पेश करेंगे. बजट सेशन को लेकर अधिसूचना भी जारी हो गई है. कैबिनेट में इस पर फैसला होने के बाद राजभवन से सत्र आरंभ करने संबंधी प्रक्रिया पूरी कर दी गई है.
पहली मार्च को अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा
बजट सेशन में कुल 17 बैठकें होंगी. सत्र 20 मार्च तक चलेगा. पहले दिन राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय का अभिभाषण होगा. इसके बाद पहली मार्च को अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा और उसी दिन पारित भी होगा. साथ ही राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया जाएगा और चर्चा भी आरंभ होगी. चार मार्च तक राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी और इसी दिन धन्यवाद प्रस्ताव पारित होगा.