हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

स्कूल वर्दी की सिलाई के लिए बजट जारी, प्रत्येक स्टूडेंट को मिलेंगे 200 रुपये

प्रदेश में पहली से दसवीं कक्षा विद्यार्थियों को अटल स्कूल वर्दी योजना के तहत बजट जारी कर दिया गया है. योजना के तहत हर एक छात्र को दो सौ रुपये स्कूल वर्दी की सिलाई के लिए दिए जाएंगे. प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने यह निर्देश जारी किए गए हैं.

Atal School Uniform Scheme
Atal School Uniform Scheme

By

Published : Nov 10, 2020, 10:44 PM IST

शिमलाःहिमाचल में पहली से दसवीं कक्षा विद्यार्थियों कोअटल स्कूल वर्दी योजना के तहत बजट जारी कर दिया गया है. योजना के तहत हर एक छात्र को दो सौ रुपये स्कूल वर्दी की सिलाई के लिए दिए जाएंगे. निदेशक प्रारंभिक शिक्षा की ओर से सभी उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा और उप निदेशक उच्च शिक्षा को यह निर्देश जारी किए गए हैं.

सभी विद्यार्थियों को स्कूल वर्दी की सिलाई के लिए उनके बैंक खातों में यह राशि दी जाएगी. यही नहीं विभाग के अधिकारियों को इसके बारे में शिक्षा विभाग को अवगत करवाना होगा. शिक्षा विभाग ने ये भी निर्देश दिया है कि कोई भी स्टूडेंट्स वर्दी की सिलाई के लिए की धनराशि से वंचित ना रहे.

शिक्षा विभाग ने कहा है कि धनराशि की उपयोगिता प्रमाण पत्र संबंधी कार्यालय को समय से भेजा जाए जिससे कि विभाग के पास यह रिकॉर्ड पहुंच सके कि प्रदेश में कितने छात्रों को वर्दी की सिलाई की राशि आवंटित की गई हैं. यही वजह है कि विभाग की ओर से पहले ही सभी अधिकारियों को यह आदेश जारी किए गए हैं कि वह धनराशि के आवंटन की पूरी जानकारी अपने पास रखें और इसकी रिपोर्ट निदेशालय को भी भेजें.

बता दें कि साल 2019 20 की निशुल्क स्कूल भर्तियों के दो-दो सेट विद्यार्थियों को आवंटित किए जा रहे हैं. वहीं, सिलाई की धनराशि मात्र पहली से दसवीं कक्षा के छात्रों को ही मुहैया करवाई जाएगी.

ये भी पढ़ें-महंगाई को लेकर पूर्व विधायक ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा: जनता को लूट रही सरकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details